कलेर,अरवल | मेहन्दिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आनेेे से पावर ग्रिड के बिजली मिस्री कि दर्दनाक मौत| जानकारी के मुताबिक ड्यूटी कर अपने घर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जहां सोन नहर सड़क पर पड़ा हुआ था लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची मेहन्दिया थाने की पुलिस ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया दिया| वहीं मृतक की पहचान रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के बंदेली बिगहा निवासी विपिन कुमार ,पिता सद्धनाथ सिंह के रूप में की गई है |मृतक पहलेजा पावर ग्रिड में मानव बल के रूप में तैनात था|