अरवल जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां धाम को पर्यटक स्थल का दर्जा मिलने के बाद अरवल विधायक महानंद सिंह के द्वारा ऐतिहासिक मधुश्रवां धाम का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि आजादी के बाद यह जगह अभी तक उपेक्षित थी। काफी प्रयत्न के बाद इसे पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने में सफलता मिली है। अरवल जिले का ऐतिहासिक धरोहर है। पर्यटक स्थल का दर्जा मिलते ही अब इसका नाम देश के मानचित्र पटल पर आ गया है |
मधुश्रवां धाम के लिए लगभग 2 करोड रूपये का आवंटन मिला है| जिससे दो सिमेंटिक गेट, घाट के चारों तरफ पार्थवे, घाट पर बेंच,घाट के चारों ओर 52 सोलर लाइट, पार्किंग, 20 मीटर ऊंचा हाई मास्क, घाट पर रेलिंग एवं तालाब के चारों कोने पर चार ट्यूबवेल पंप लगाए जाएंगे। बैठक कि अध्यक्षता इस्माइलपुर कोयल पंचायत के मुखिया आनंद सिन्हा ने की। इस मौके पर माले के जिला जितेंद्र यादव, इस्माइलपुर कोयल पंचायत के सरपंच रवि रंजन शर्मा, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव रंजीत मालाकार, अरुण कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।