Bakwas News

72 घंटे के अंदर ही लूटकांड में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

अरवल । पतंजलि सप्लायर से 30 हजार लूट मामले में अरवल पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर ही लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को धर दबोचा। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताई कि दिनांक-16.03.2024, धारा-392 भा०व०वि० अंकित की गयी काण्ड में लूटी गई राशि तथा अज्ञात अपराधकर्मियों का पता लगाने हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील भा०पु० से० के निर्देशन में पु०नि० अजय कुमार सिंह कुर्था अंचल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जिसमें जिला आसूचना इकाई टीम अरवल एवं परि०पु०अ०नि० धीरज कुमार अरवल थाना को शामिल किया गया। जिला आसूचना इकाई, अरवल के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए दिनांक-19/20. 08.2024 की रात्रि में घटना में शामिल चार अप्राथमिकी अभियुक्त 1. रौशन कुमार उम्र-24 वर्ष पिता०-राम प्रसाद, सा०-भदासी, थाना-अरवल 2. श्रीकांत कुमार उम्र-22 वर्ष पिता०-विगन सिंह, सा०-वस्ती बिगठा, थाना-रामपुर चौरम 3. फनीस कुमार उम्र-20 वर्ष पिता-देवेन्द्र सिंह, सा०-अलावलचक, थाना-रामपुर चौरम 4. संदीप कुमार उर्फ गुग्णा उम्र 22 वर्ष पे०-रामईकबाल सिंह, सा०-कटेसर, थाना-रामपुर चौरम सभी जिला-अरवल को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्‌भेदन किया गया। वहीं उसके पास से लूटी हुई पिट्ठू बैग,घटना के समय पहना हुआ कपड़ा,घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

बताते चलें कि पतंजली प्रोडक्ट का सप्लायर अरवल जिले के पिपरा गांव निवासी मुन्ना कुमार, पिता-लाल बिहारी साव करपी एवं शहरतेलपा बाजार में पतंजलि प्रोडक्ट के सप्लाई का पैसा कलेक्शन कर दिनांक-16.03.2024 को टैम्पु नं0-BR01PJ2750 से बैदराबाद जा रहे थे तो शहरतेलपा थाना क्षेत्र के महावीरगंज मोड़ के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति टैम्पु को रोक कर मुन्ना कुमार के पास से पतंजली प्रोडक्ट का कलेक्शन किया हुआ कुल-30000/-रूपया लूट लिया था, जिस संबंध में मुन्ना कुमार पिता-लाल बिहारी साव के लिखित आवेदन के आधार पर शहर तेलपा थाना कांड सं0-10/2024 दर्ज किया गया था।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment