Bakwas News

विषपान से नवविवाहिता की मौत, मामला दर्ज

अरवल। वंशी थाना क्षेत्र के सिद्धरामपुर में जहर खाने के कारण नव विवाहित विन्दी कुमारी की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा डोरी एक्ट के तहत वंशी थाने मे ससुराल वालों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करवाई गई। गया जिले के वेला थाना क्षेत्र के अंगधा निवासी मृतक के भाई मोनू कुमार के द्वारा वंशी थाने में दहेज प्रताड़ना को लेकर आवेदन दिया गया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है 2023 अप्रैल में ग्राम सिद्धरामपुर निवासी कुंदन कुमार पिता सुधीर पंडित से हिंदू रीति रिवाज के तहत अपनी बहन की शादी की थी। शादी के बाद बहन के पति मुंबई कमाने के लिए चला गया। वहां से जब लौटने के बाद मेरी बहन पर पैसा मांगने के लिए दवाव बनाने लगा कि भाई से पाँच लाख रूफया व्यापार करने के लिए मांगो। अब मैं नौकरी करने नहीं जाऊंगा ।इसके लिए मेरी बहन मना किया करती थी।

 

यही कारण था कि मेरे बहन के पति कुंदन कुमार, ससुर सुधीर पंडित, सास पिंकी देवी, देवरा चंदन कुमार, ननद खुशबू कुमारी तथा चाचा मुनीलाल पंडित शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते थे। उन्होंने कहा कि बहन लगातार इन लोगों के द्वारा प्रताड़ना की शिकायत हमसे किया करती थी ।लेकिन हमेशा उसे समझा कर कहता था आगे सब ठीक हो जाएगा। कौन जानता था कि उसके साथ इस तरह की घटनाएं घटेगी। चार नामजक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment