भोजपुर के जमुआंव में बाईक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आरपीएफ जवान से 4 लाख रुपये की किया छिनतई
सोमवार को बाईक सवार अपराधियों ने जमुआंव के पास नहर पर आरपीएफ जवान से चार लाख रुपये का छिनतई किया तथा रुपये छिनकर भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पीरो थानाध्यक्ष एनके प्रसाद और अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लुटेरों की गिराफतारी के लिये ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। घटना के संबंध में बताते चले कि पश्चिम बंगाल में आरपीएफ में तैनात शिवप्यारे यादव अपनी शिक्षिका पत्नी पुष्पा देवी के साथ बाईक पर सवार होकर भारतीय स्टेट बैंक की पीरो शाखा से 4 लाख रुपये निकालकर पैतृक गांव डोमनडिहरा जा रह थे। बाईक से पिछा कर रहे अपराधियों ने उनके बाईक में धक्का दे दी और गिर जाने पर रुपये छिनकर भागने में कामयाब रहे।