पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता जितेन्द्र मेहता को पटना महेन्द्रा ट्रेनिंग एजेंसी के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अधिवक्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के प्रांगण में दिवंगत अधिवक्ता के आत्मा के शांति के लिए मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ हीं बिहार सरकार से आश्रित को एक करोड़ रूपए की मुआवजा देने और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज ने किया। मौके पर महासचिव रविरंजन सिंह उर्फ ठाकुर मुन्ना सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार, विजय कुमार सिंह, पवन सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, रविन्द्र सिंह, कुमार नागेन्द्र, कुलदीप नारायण दुबे सहित कई लोग थे।