Bakwas News

ओलंपियाड में गोल्ड मेडल विजेता को किया गया सम्मानित

साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों द डिवाइन पब्लिक स्कूल  धावां बिक्रमगंज प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन में चमत्कारिक बदलाव लाने और जीवन की हर परीक्षा में सफलता पाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल हमेशा प्रोत्साहन और पुरस्कार को सर्वोपरि मानता आया है। इसी क्रम में ओलंपियड परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड में कुल 199 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल पाया। वहीं इंग्लिश में 160, मैथमेटिक्स में 183, साइंस में 207, सामाजिक विज्ञान में 174, कंप्यूटर साइंस में 169 तथा सामान्य ज्ञान में 176 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उन विद्यार्थियों को भी विशेष स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिन्होंने सात के सात विषयों में गोल्ड पाया। कक्षा दसवीं के अनीश मौर्य और सुमित कुमार, कक्षा नवम के प्रदुम्न कुमार, कक्षा आठवीं के पंकज केशरी तथा कक्षा सातवीं की रिद्धि कुमारी और गोविंद पांडेय ने सभी सात विषयों में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विदित हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान और सामाजिक ज्ञान जैसे विषयों से परीक्षा आयोजित करता है। द डिवाइन स्कूल प्रबंधन सत्र – 2012 – 13 से ही विद्यार्थियों का इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाता आया है। सत्र 2024 -25 विद्यालय के लिए ऐतिहासिक सत्र रहा। विद्यार्थियों ने पुराने सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए। इंटरनेशनल लेवल तक विद्यालय की पहचान बने। इस सपने को हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में विश्व स्तर पर पहला रैंक लाकर पंकज केसरी ने पूरा किया। इनके अलावा विद्यार्थी आदित्य कुमार ने जोनल लेवल पर पहला स्थान लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। दूसरे लेवल की परीक्षा के लिए द डिवाइन पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया जाना पूरे शाहाबाद के लिए गौरव की बात रही। सबसे गौरवपूर्ण पल यह रहा कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) के द्वारा पूरे बिहार से बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड के लिए द डिवाइन के सचिव अखिलेश कुमार को नामित किया गया। मई माह की 25 तारीख को नई दिल्ली में उन्हें समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के सचिव अखिलेश कुमार ने बताया कि ओलंपियाड की परीक्षा आपके ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए संजीवनी का काम करेगी।निश्चितरूप से विजेताओं के अंदर नई स्फूर्ति आई होगी। ऐसे अवसर आपके लाइफ में टर्निंग पॉइन्ट का काम करते हैं। जो कुछ अंतरों के कारण पिछड़ गए उनके अंदर भी विजेताओं को देखकर सुधार प्रारंभ हो जाता है।विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति संकल्पित होने की बात करते हुए बताया कि संकल्पशक्ति आपको सबसे अलग बनाती है।

Leave a Comment