“हर खेत को पानी” योजना बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में किसानों को पानी पीला रहा है। किसान दिन रात अपने खेतों की सिंचाई के लिए टकटकी लगाए हुए है, लेकिन विद्युत विभाग किसानों को पानी पीला दिया है।
गौरतलब हो कि हर खेतों को पानी योजना के तहत, विद्युत विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे किसानों को अपने खेतों तक पानी पहुंचाने में आसानी हो। इस योजना का उद्देश्य है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जाए, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके। विद्युत विभाग “मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना” के तहत किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराई है, ताकि वे पंपसेटों के माध्यम से अपने खेतों में पानी पहुंचा सकें। इस योजना के तहत, किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी 24 घंटे में 4 घंटा भी बिजली उपलब्ध नहीं करा रही है। धान की खेती के मौसम में किसान अपने पंप सेट पर बैठकर बिजली का इंतजार कर रहे है। नोनहर निवासी किसान पुनी यादव, लोरिक यादव, सुरेश चौधरी सहित कई लोग बताते है कि बिजली की कटैती और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर खेत को पानी योजना पूरी तरह से फ्लाप है। शाम में यदि ट्रांसफार्मर में मामूली गड़बड़ी आती है तो उसे ठीक नहीं किया जाता है। दूसरे दिन सुबह 10 बजे विद्युत कर्मी जाते है और उसे ठीक करने के लिए किसानों से पैसे की मांग करते है। पैसा नहीं देने पर बिना गड़बड़ी दूर किये वापस लौट जाते है। इसकी शिकायत करने के लिए अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वे कभी कोई फोन नहीं उठाते है।