भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह मौनी बाबा यमुना दास लखराजो देवी महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के संस्थापक सचिव डॉ. बलिराम मिश्रा ने शाहाबाद क्षेत्र के किसानों की बदहाली पर गहरी चिंता व्यक्त की है । उन्होंने बताया कि अब तक महज 15 प्रतिशत औसतन किसानों ने ही रोपनी का कार्य शुरू किया है,जो आने वाले समय में भारी संकट का संकेत दे रहा है । डॉ.मिश्रा ने कहा कि नहरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने के कारण खेतों के करहा तक पानी नहीं जा रहा है,जिससे अधिकांश खेत सूखे पड़े हैं और किसानों का बिजड़ा भी सूखने की कगार पर है । उन्होंने कहा कि अगर समय रहते राज्य सरकार ने किसानों के हित में वैकल्पिक सिंचाई की व्यवस्था नहीं की तो शाहाबाद क्षेत्र में भीषण अकाल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है । उन्होंने राज्य सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार को किसानों के लिए वैकल्पिक सिंचाई की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसान समय पर रोपाई कर सकें और फसल उत्पादन पर संकट के बादल न मंडराएं । उन्होंने कहा कि नहर में जितना क्यूसेक पानी की आवश्यकता होनी चाहिए उतना पानी नहर को नही प्राप्त हो रहा है । जिसके चलते ये स्थिति उत्पन्न हो रहा है । डॉ.मिश्रा ने कहा कि किसानों के इस संकट को नजरअंदाज करना राज्य के भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है । उन्होंने किसानों की पीड़ा को दूर करने और कृषि को बचाने के लिए सरकार से शीघ्र और कारगर हस्तक्षेप की मांग की है ।