Bakwas News

हर खेत को पानी योजना ने किसानों को पिला रहा है पानी 24 घंटे में 4 घंटे भी नहीं मिल रही है किसानों को बिजली

 “हर खेत को पानी” योजना बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में किसानों को पानी पीला रहा है। किसान दिन रात अपने खेतों की सिंचाई के लिए टकटकी लगाए हुए है, लेकिन विद्युत विभाग किसानों को पानी पीला दिया है। गौरतलब हो कि हर खेतों को पानी योजना के तहत, विद्युत विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे किसानों को अपने खेतों तक पानी पहुंचाने में आसानी हो। इस योजना का उद्देश्य है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जाए, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके। विद्युत विभाग “मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना” के तहत किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराई है, ताकि वे पंपसेटों के माध्यम से अपने खेतों में पानी पहुंचा सकें। इस योजना के तहत, किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी 24 घंटे में 4 घंटा भी बिजली उपलब्ध नहीं करा रही है। धान की खेती के मौसम में किसान अपने पंप सेट पर बैठकर बिजली का इंतजार कर रहे है। नोनहर निवासी किसान पुनी यादव, लोरिक यादव, सुरेश चौधरी सहित कई लोग बताते है कि बिजली की कटैती और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर खेत को पानी योजना पूरी तरह से फ्लाप है। शाम में यदि ट्रांसफार्मर में मामूली गड़बड़ी आती है तो उसे ठीक नहीं किया जाता है। दूसरे दिन सुबह 10 बजे विद्युत कर्मी जाते है और उसे ठीक करने के लिए किसानों से पैसे की मांग करते है। पैसा नहीं देने पर बिना गड़बड़ी दूर किये वापस लौट जाते है। इसकी शिकायत करने के लिए अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वे कभी कोई फोन नहीं उठाते है।

शाहाबाद में अकाल की स्थिति, सरकार करे वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था : मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह मौनी बाबा यमुना दास लखराजो देवी महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के संस्थापक सचिव डॉ. बलिराम मिश्रा ने शाहाबाद क्षेत्र के किसानों की बदहाली पर गहरी चिंता व्यक्त की है । उन्होंने बताया कि अब तक महज 15 प्रतिशत औसतन किसानों ने ही रोपनी का कार्य शुरू किया है,जो आने वाले समय में भारी संकट का संकेत दे रहा है । डॉ.मिश्रा ने कहा कि नहरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने के कारण खेतों के करहा तक पानी नहीं जा रहा है,जिससे अधिकांश खेत सूखे पड़े हैं और किसानों का बिजड़ा भी सूखने की कगार पर है । उन्होंने कहा कि अगर समय रहते राज्य सरकार ने किसानों के हित में वैकल्पिक सिंचाई की व्यवस्था नहीं की तो शाहाबाद क्षेत्र में भीषण अकाल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है । उन्होंने राज्य सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार को किसानों के लिए वैकल्पिक सिंचाई की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसान समय पर रोपाई कर सकें और फसल उत्पादन पर संकट के बादल न मंडराएं । उन्होंने कहा कि नहर में जितना क्यूसेक पानी की आवश्यकता होनी चाहिए उतना पानी नहर को नही प्राप्त हो रहा है । जिसके चलते ये स्थिति उत्पन्न हो रहा है । डॉ.मिश्रा ने कहा कि किसानों के इस संकट को नजरअंदाज करना राज्य के भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है । उन्होंने किसानों की पीड़ा को दूर करने और कृषि को बचाने के लिए सरकार से शीघ्र और कारगर हस्तक्षेप की मांग की है ।

बच्चे का पंखा से लटका मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

काराकाट थाना क्षेत्र के किरही में 12 वर्षीय रिमांशु पिता स्वर्गीय अरुण सिंह का शव शनिवार की रात घर के पंखे से लटका पाया गया। परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं और कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एसपी रोहतास रौशन कुमार, बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। घटना से उत्पन्न तनाव को देखते हुए पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है। बताया जाता है कि शाम के समय जब रिमांशु कहीं दिखाई नहीं दिया तो लोग उसे खोजबीन शुरू कर दिए। इस दौरान उनके पुराना मकान में बच्चे का शव पंखे से लटका हुआ मिला। रिमांशु की मौत को लेकर लोगों के मन में कई आशंकाएं हैं। क्या यह एक साजिश है, या फिर कुछ और ? क्षेत्र के निवासियों में चिंता और डर का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि पहले से जमीनी विवाद है। जिसमें मुकदमा चल रहा है। मृतक के परिजन का कहना है कि विपक्षी द्वारा हत्या किया गया। पिंटू शर्मा के परिजन पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है।

अमरथा पहुंचे बिहार के श्रम संसाधन मंत्री, पीड़ित परिजनों से मिल बंधाया ढाढस

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह शनिवार प्रखंड के अमरथा गांव पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। बीतें दिनों पूर्व में हुए तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके ने उक्त गांव के ही तीन घरों के चिराग को बुझा दिए और एक घायल मजदूर का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि भारत और बिहार सरकार हर संभव मदद देगी। इस मुश्किल घड़ी में आप अकेले नहीं हैं। हम सब आपके साथ हैं । मौके पर कुछ मजदूरों को श्रम कार्ड भी सौंपे गए, ताकि भविष्य में वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें । गांव की टीस : “बिहार में रोजगार होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता”:- गांव के कुछ बुजुर्गों और युवाओं ने मंत्री से सवाल किया कि अगर बिहार में काम होता,तो हमारे लोग तेलंगाना जैसे सुदूर प्रदेश में जिंदगी दांव पर क्यों लगाते इस पर मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हादसा फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों की घोर अनदेखी से हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही महज 12 घंटे में बिहार से जांच टीम भेजी गई, जिसने मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट से करवाई गई और परिजनों को शव सौंपे गए। अभी तक टीम के द्वारा घायलों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी । सरकार का दावा : लाखों को मिला रोजगार,आगे भी मिलेगा:- मंत्री ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार ने अब तक साढ़े आठ करोड़ लोगों को रोजगार दे चुकी है। गरीबों के लिए 16 योजनाओं का लाभ सरकार की ओर से दिया जा रहा है। 151आईटीआई कॉलेज खोले गए है जिसमें बिहार के युवाओं को बेहतर शिक्षा दी जा रही है । अगले वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ रोजगार के नए अवसर देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही अब तक 30–32 लाख रोजगार के अवसर और 12 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को दी जा चुकी हैं । बीते दौर पर हमला : ‘तेल पिलावन लाठी’ से अब विकास की सड़क तक :- मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2005 के पहले बिहार को 100 साल पीछे धकेल दिया गया था । उस समय अपहरण और अपराध चरम पर था । आज डबल इंजन की सरकार सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार कर रही है । आखिर में भरोसा :- मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बिहार की डबल इंजन सरकार मजदूर, किसान और गरीबों के साथ हर कदम पर खड़ी है और खड़ी रहेगी। मौके पर सहायक श्रमायुक्त डालमियानगर रिपु सुदन मिश्रा, श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार, काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह, काराकाट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाशीष कुमार, राकेश कुमार सिंह, राहुल कुमार, रितेश कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद थे।

बिजली की आँख मिचौनी से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता परेशान

बिक्रमगंज नगर सहित ग्रामीण इलाकों में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचोली की समस्या से लोग परेशान है। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन कई बार लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि तेज धूप है। उमस ने सभी को परेशान करके रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचोली में अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है एक दिन में 8 से 10 घंटे बिजली गुल होना आम बात हो गया है। रविवार को नगर सहित ग्रामीण इलाकों में उमस वाली गर्मी में 10 घंटे बिजली गुल रही। रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते हैं। बिजली की आंख मिचोली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी इसका कोई समय सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। एक तरफ उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान है तो दूसरी ओर अधिकारी और कर्मी बिजली चोरी के नाम पर अवैध वसूली में व्यस्त है। बताया जाता कि सभी प्रक्षेत्र के जेई विभिन्न कर्मियों के साथ फिल्ड में निकल जाते है और बिजली चोरी को लेकर छापेमारी करते है। इस दौरान जो भी पकड़े जाते है, उन पर जुर्माना और प्राथमिकी दर्ज कराने का धौस दिखाकर एक मोटी रकम की मांग करते है। इनके धौंस से डर कर जो लोग इनकी मांग को पूरी करते है, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और जो लोग उनकी मांग की पूर्ति नहीं करते है उन पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है। उपभोक्ता बताते है कि प्रति दिन बिजली चोरी को लेकर 15 से 20 उपभोक्ताओं को पकड़ा जाता है, लेकिन कार्रवाई मात्र 3 – 4 उपभोक्ताओं पर हीं होती है। बिजली विभाग इसको अपना रूटीन वर्क बना लिए है। लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति की दयनीय स्थिति की शिकायत के लिए विभागीय अधिकारी को फोन किया जाता है तो कोई फोन रिसीव नहीं करता है। अधिकतर कार्यालय में शिकायत पंजी उपलब्ध नहीं है। जहाँ उपलब्ध है उसे देखने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में एसडीओ बिक्रमगंज राजकुमार से पूछने पर कहते है कि बिजली कटैती ऊपर से हीं हो रही है। कभी कभी स्थानीय समस्या को दूर करने के लिए कर्मी शौर्ट डाउन लेते है। उन्होंने अवैध वसूली के मामले को गंभीर बताते हुए, इसकी जाँच कराये जाने की बात कहीं है।

बिक्रमगंज पहुंचने पर पद्मश्री भीम सिंह भावेश का स्वागत ‌

पद्मश्री सामान से सम्मानित डॉ भीम सिंह भवेश का शनिवार को बिक्रमगंज में भव्य स्वागत किया गया। बताते चलें कि सासाराम के पायलट बाबा आश्रम में आयोजित स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने बिक्रमगंज के रास्ते जाने के क्रम में उनका स्वागत किया गया। सूचना मिलने पर दर्जनों लोग थाना चौक से आगे सासाराम रोड स्थित जेएमडी आईटीआई के समीप उनके सामान में खड़े हुए।सादे समारोह के अंतर्गत संचालक अवधेश कुमार के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों की सेवा हमें अपना कर्तव्य समझना चाहिए। स्वयं के अंदर मानवीय गुणों को जागृत करने एवं सेवा भाव रखने का उन्होंने अपील किया। बताते चलें कि मुशहरों के बीच सेवा कार्य के लिए डॉक्टर भीम सिंह भवेश को केंद्र सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शोषित एवं महादलितों के बीच उनके द्वारा निरंतर रूप से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ आवश्यकता के अनुरूप सामग्री एवं दवा उपलब्ध कराना उनके नियति में शामिल है। मौके पर मुन्ना सिंह, संजय चौधरी, संजय तिवारी, अंकित महाजन, अभिषेक कुमार एवं अविनाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सीओ के जनता दरबार में निपटाये गए तीन मामले

सीओ काराकाट द्वारा शनिवार को थाना परिसर काराकाट साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल क्षेत्र के तीन मामले का निष्पादन किया गया। सीओ ने बताया कि जनता दरबार में अंचल क्षेत्र से कुल चार मामले आए जिसमें से तीन मामले का निष्पादन ऑन द स्पोर्ट कर दिया गया तथा एक मामला में केवाला की मांग की गई, पर वर्तमान में केवला प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण मामला पेंडिंग रहा। सीओ डॉ रितेश कुमार ने बताया कि तेज गति से जमीनी मामला का निष्पादन करने के लिए प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जनता दरबार में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार, अन्य पुलिस अधिकारी और राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।

बीडीओ ने खेलड़िया में किया गणना प्रपत्र इंट्री का निरीक्षण

बीडीओ काराकाट राहुल कुमार सिंह ने शनिवार को जयश्री पंचायत के खेलड़िया खुर्द में गणना प्रपत्र इंट्री का भौतिक निरीक्षण किया। संबंधित सुपरवाइजर एवं बीएलओ को गणना प्रपत्र इंट्री में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ हीं मतदाता से भी फिडबैक लिया और कहां कि सभी मतदाता अपने संबंधित बी एल ओ को गणना प्रपत्र भरकर जल्द से जल्द जमा कर दें ताकि ससमय अपलोड किया जा सके। मौके पर सुपरवाइजर सह श्रम परावर्तन पदाधिकारी काराकाट देवाशिष सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल सिंह, संजय सिंह(शिक्षक), बी एल ओ एंव बी एल ओ सहायक उपस्थित थे।

एथलेटिक्स चैंपियनशिप में द डीपीएस के अनाथ सत्यम को मिला गोल्ड मेडल

बिक्रमगंज। एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजित 91वां बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सत्यम कुमार अपने आयु वर्ग के मुकाबले में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जिससे विद्यालय परिवार और परिजनों में खुशी है। लोगों ने सत्यम को बधाई दी है। विदित हो कि 29 और 30 जून 2025 को इंटर कॉलेज, बिक्रमगंज में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सत्यम प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था। आयुवर्ग 14 के ट्राइथोलोन मुकाबलों में सत्यम ने गोल्ड प्राप्त किया।ट्राईथोलॉन के अंतर्गत 4 प्रकार के मुकाबले खेले जाते हैं। 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, किड्स जावेलीन थ्रो के मुकाबलों में सभी पर अंक मिलते हैं। जिस खिलाड़ी का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन होता है उसे गोल्ड मिलता है। सत्यम ने सभी मुकाबलों में बेहतर अंक हासिल करते हुए गोल्ड प्राप्त किया। इस चैंपियनशिप में बिहार के सभी जिलों के एथेलेटिक्स भाग लिये थे। इस प्रदर्शन के साथ ही सत्यम ने ईस्ट ज़ोन तथा जुनियर नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एएफआई फेडरेशन की तरफ से सत्यम को कैम्प भी मिलेगा। जहां राष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक उसे प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर विद्यालय के पीटीआई श्वेता सिंह और अनुपाल भौमिक ने सत्यम की क्षमता और प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सचिव अखिलेश कुमार ने सत्यम के मंगलमय जीवन की कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि सत्यम एक अनाथ बालक है। उसकी शिक्षा का मैने प्रण लिया। आज मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि मैंने अंधकार में पड़े एक जीवन को एक नई रौशनी दी। सबसे बड़ा गौरव इस बात का है कि मेरा छात्र भी मेरे सपने को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है।आनेवाले समय में वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनेगा और हम सभी के लिए वह पल खुशियों भरा होगा। मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमेशा उसके साथ है।

बैजयंती देवी ने 253 मतो से अनिता को किया पराजित बरांव पंचायत समिति उप चुनाव का परिणाम हुआ घोषित,   2360 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग 

पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बराव पंचायत के बीडीसी पद के लिए कराए गए उप चुनाव का मतगणना सम्पन्न हो गया. मतगणना उपरांत निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविराज द्वारा बीडीसी उम्मीदवार बैजयंती देवी को विजयी घोषित किया गया. बैजयंती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी को 253 मतो से पराजित किया. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार बैजयंती देवी को 1307 मत प्राप्त हुआ, जबकी प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी को 1054 मत प्राप्त हुए. मतगणना के बाद बैजयंती को 253 वोट से विजयी घोषित किया गया. परिणाम घोषित होने पर विजयी उम्मीदवार को बीडीओ ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. प्रमाणपत्र मिलने पर समर्थकों ने जीत से उत्साहित हो बैजयंती देवी को फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा जुलूस निकाल पंचायत का भ्रमण किया. मालुम हो कि पंचायत चुनाव 2021 के लिए बरांव पंचायत समिति पद पर निर्वाचित प्रतिनिधि खुशबू कुमारी ने अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था. जिस कारण यह पद रिक्त हो गया था. उक्त पद के लिए पंचायत के कुल 14 बुथों पर मतदान कराया गया. मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला.उप चुनाव में मतदाताओं की संख्या 7628 थी. जिसमें 3718 महिला और 3910 पुरुष मतदाता थे. जिसमें 2361 मतदाताओं ने मतदान किया ।