Bakwas News

एथलेटिक्स चैंपियनशिप में द डीपीएस के अनाथ सत्यम को मिला गोल्ड मेडल

बिक्रमगंज। एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजित 91वां बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सत्यम कुमार अपने आयु वर्ग के मुकाबले में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जिससे विद्यालय परिवार और परिजनों में खुशी है। लोगों ने सत्यम को बधाई दी है। विदित हो कि 29 और 30 जून 2025 को इंटर कॉलेज, बिक्रमगंज में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सत्यम प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था। आयुवर्ग 14 के ट्राइथोलोन मुकाबलों में सत्यम ने गोल्ड प्राप्त किया।ट्राईथोलॉन के अंतर्गत 4 प्रकार के मुकाबले खेले जाते हैं। 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, किड्स जावेलीन थ्रो के मुकाबलों में सभी पर अंक मिलते हैं। जिस खिलाड़ी का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन होता है उसे गोल्ड मिलता है। सत्यम ने सभी मुकाबलों में बेहतर अंक हासिल करते हुए गोल्ड प्राप्त किया। इस चैंपियनशिप में बिहार के सभी जिलों के एथेलेटिक्स भाग लिये थे। इस प्रदर्शन के साथ ही सत्यम ने ईस्ट ज़ोन तथा जुनियर नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एएफआई फेडरेशन की तरफ से सत्यम को कैम्प भी मिलेगा। जहां राष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक उसे प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर विद्यालय के पीटीआई श्वेता सिंह और अनुपाल भौमिक ने सत्यम की क्षमता और प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सचिव अखिलेश कुमार ने सत्यम के मंगलमय जीवन की कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि सत्यम एक अनाथ बालक है। उसकी शिक्षा का मैने प्रण लिया। आज मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि मैंने अंधकार में पड़े एक जीवन को एक नई रौशनी दी। सबसे बड़ा गौरव इस बात का है कि मेरा छात्र भी मेरे सपने को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है।आनेवाले समय में वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनेगा और हम सभी के लिए वह पल खुशियों भरा होगा। मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमेशा उसके साथ है।

Leave a Comment