बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह शनिवार प्रखंड के अमरथा गांव पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। बीतें दिनों पूर्व में हुए तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके ने उक्त गांव के ही तीन घरों के चिराग को बुझा दिए और एक घायल मजदूर का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि भारत और बिहार सरकार हर संभव मदद देगी। इस मुश्किल घड़ी में आप अकेले नहीं हैं। हम सब आपके साथ हैं । मौके पर कुछ मजदूरों को श्रम कार्ड भी सौंपे गए, ताकि भविष्य में वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें ।
गांव की टीस :
“बिहार में रोजगार होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता”:-
गांव के कुछ बुजुर्गों और युवाओं ने मंत्री से सवाल किया कि अगर बिहार में काम होता,तो हमारे लोग तेलंगाना जैसे सुदूर प्रदेश में जिंदगी दांव पर क्यों लगाते इस पर मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हादसा फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों की घोर अनदेखी से हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही महज 12 घंटे में बिहार से जांच टीम भेजी गई, जिसने मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट से करवाई गई और परिजनों को शव सौंपे गए। अभी तक टीम के द्वारा घायलों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी ।
सरकार का दावा :
लाखों को मिला रोजगार,आगे भी मिलेगा:-
मंत्री ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार ने अब तक साढ़े आठ करोड़ लोगों को रोजगार दे चुकी है। गरीबों के लिए 16 योजनाओं का लाभ सरकार की ओर से दिया जा रहा है। 151आईटीआई कॉलेज खोले गए है जिसमें बिहार के युवाओं को बेहतर शिक्षा दी जा रही है । अगले वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ रोजगार के नए अवसर देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही अब तक 30–32 लाख रोजगार के अवसर और 12 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को दी जा चुकी हैं ।
बीते दौर पर हमला : ‘तेल पिलावन लाठी’ से अब विकास की सड़क तक :-
मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2005 के पहले बिहार को 100 साल पीछे धकेल दिया गया था । उस समय अपहरण और अपराध चरम पर था । आज डबल इंजन की सरकार सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार कर रही है ।
आखिर में भरोसा :-
मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बिहार की डबल इंजन सरकार मजदूर, किसान और गरीबों के साथ हर कदम पर खड़ी है और खड़ी रहेगी। मौके पर सहायक श्रमायुक्त डालमियानगर रिपु सुदन मिश्रा, श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार, काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह, काराकाट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाशीष कुमार, राकेश कुमार सिंह, राहुल कुमार, रितेश कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद थे।