बिहार पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मी एक हाजत में बंद हैं। वर्दी में दिख रहे पुलिसकर्मी अंदर हाजत में परेशान दिख रहे हैं। कोई अंदर बेचैन होकर पानी पी रहे हैं तो कोई अंदर ही खैनी लगाते दिख रहे हैं। मूत्रत्याग के लिए अंदर हवालात में ही कैदियों के लिए बने स्थान को यूज कर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि ये वीडियो नवादा के एक थाना का है और इन पुलिसकर्मियों को नवादा एसपी ने दंड के रुप में बंद करवाया है।
