असामाजिक तत्वों ने ऑटो में लगाई आग
अंजनी कुमार
जहानाबाद
जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड स्थित शकुराबादथाना क्षेत्र के श्रीविगहा गांव में बीती रात असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा सीएनजी फोर स्ट्रोक ऑटो में आग लगा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है इस सिलसिले में ऑटो मलिक धर्मेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है दिए गए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि प्रत्येक दिन की भांति बीते शाम मै अपने ऑटो को अपने घर के पीछे लगाकर अपना घर चला गया था रात्रि में असामाजिक तत्व के लोगों ने ऑटो में आग लगा दिया जिसके कारण ऑटो जल गयी जब तक हम लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक पूरी तरह जल गई थी इधर पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।