Bakwas News

खुरहा एवं मुंहपका रोग से बचाव को लेकर डेढ़ हजार मवेशियों को दिया गया Vaccine 

खुरहा एवं मुंहपका रोग से निजात दिलाने को लेकर बिक्रमगंज प्रखंड में मवेशियों को वैक्सीन देने का कार्य चल रहा है। जानकारी देते हुए बिक्रमगंज पशु अस्पताल के भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आकाश दीप ने बताया कि पूरे बिहार में यह अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान रोहतास जिला पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी अविनाश चंद्र प्रभाकर के निर्देशन में चल रहा है। डॉक्टर दीप ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर जबकि समापन 11 नवंबर को होना है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में वैक्सिनेशन का लक्ष्य 27 हजार रखा गया है। जिसमें अब तक करीब डेढ़ हजार मवेशियों को वैक्सीन दे दिया गया है। बताया कि करीब एक सप्ताह से निजी टीकाकर्मी अपनी मांगों को लेकर वैक्सीनेशन कार्य से अपने आप को बाहर रखा है। जिससे वैक्सीन देने का कार्य धीमा पड़ा हुआ है।

Leave a Comment