सड़क हादसे में गयी युवक की जान
अंजनी कुमार
जहानाबाद
जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना अंतर्गत खुदौरी पंचायत के जगुआ बिगहा निवासी 35 वर्षीय प्रमोद बिन्द उर्फ टमाटर बिन्द की मृत्यु सड़क हादसे में हो गई ।जहानाबाद हुलासगंज पथ पर घोसी से पैदल लौटने के क्रम में दरियापुर गांव के पास शनिवार के रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी रविवार के सुबह में उस वक्त लोगों को हुई जब लोग टहलने के लिए सड़क किनारे जा रहे थे। सड़क पर ही मृत युवक की शिनाख्त होने पर लोगों ने उसके गांव में फोन से सूचना दिया ।उसके बाद परिजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गांव वाले लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे ।पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी घोषी थाना को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक काफी गरीब था तथा मेहनत मजदूरी करके ही अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था ।कल देर शाम भी कहीं से काम करके लौट रहा था और लौटने के क्रम में ही यह घटना घटी है।इस घटना से पुरे गांव में मातम पसरा गया है।