Bakwas News

अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने बेलदारी बीघा से किया जब्त, चालक गिरफ्तार

अरवल। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर वंशी थाने की  पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को सोनभद्र बेलदारी विगहा गांव के निकट जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि अवैध बालू का खनन बालू माफियों के द्वारा किया जा रहा है ।   इस सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू चोरी के मामले में तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया । साथ ही तीनों चालक को गिरफ्तार कर थाने लाई गई जहां बयान दर्ज करते हुए उसे रिहा किया गया । इस मामले में वंशी थाना में कांड संख्या 12 / 24 के तहत तीनो ट्रैक्टर मालिक व चालक पर धारा 379 ,411के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पकड़े गए चालक को थाना से ही पीआर पर छोड़ा गया है।

जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर किया जख्मी

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के परहां गांव में बिहार सरकार द्वारा आवंटित पर्चाधारक के पुत्र आपसी विवाद में गोली लगने से जख्मी हो गया है। घटना के बाद जख्मी युवक को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जख्मी युवक सुधीर कुमार के पर किंजर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।   सूचक ने आवेदन में उल्लेख किया है कि, मैं अनुसूचित जाति से हूं। बिहार सरकार के द्वारा आवंटित की गई भूमि से घूम कर अपने घर लौट रहा थे। रास्ते में आरोपियों द्वारा गोलीमार का जख्मी कर दिया गया।किंजर पुलिस मामले की गहराई से तहकीकात करने में जुट गई है एवं नामजद उपयुक्त को अति शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाने की बात कह रही है।

पूर्व सांसद जगदीश शर्मा का किया गया स्वागत

अरवल। जहानाबाद के पूर्व सांसद जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ जगदीश शर्मा के अरवल आने पर एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अपने स्वागत से अभिभूत पूर्व सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा हमेशा लगाव रहा है। इस इलाके की समस्या को मैं अपनी निजी परेशानी समझता हूं। आजीवन यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करता रहूंगा।   इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पियूष शर्मा, हम जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, हम जिला प्रवक्ता अमन कुमार उर्फ रिभु शर्मा, जदयू नेता टूटू शर्मा, पैक्स अध्यक्ष धनेश पटेल, भाजपा नेता भास्कर कुमार सहित एनडीए के दर्जनों नेता मौजूद थे।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कोषांग का किया गया गठन

अरवल। जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव 024 के मद्देनजर गठित कोषांगों से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिले में चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 22 कोषांग का गठन किया गया है। विदित हो कि जिले में कुल 558 बुधों पर निर्वाचन कार्य किया जाना है।   बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल एवं सहायक पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को संपादित करने का निदेश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि चुनाव संबंधित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक लेकर गंभीरता से संपन्न करेंगे ताकि कार्य त्रुटिरहित किया जा सके।   इसके साथ ही सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कोषांग का व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया जाय। जिससे कि कोषांग में चुनाव संबंधित हर तरह का अपडेट सभी को मिल सके। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के तीसरे दिन 583 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित ,एक फर्जी के साथ दो अन्य को किया गया निष्कासित

अरवल। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 का सफल संचालन किया गया। प्रथम पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 951 के विरूद्ध 928 उपस्थित 23 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 519 के विरूद्ध 512 उपस्थित 07 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 386 के विरुद्ध 376 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 736 के विरुद्ध 729 उपस्थित 07 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1094 के विरूद्ध 1062 उपस्थित 32 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवाँ से कुल विद्यार्थियों की संख्या 603 के विरूद्ध 578 उपस्थित 25 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 453 के विरुद्ध 447 उपस्थित 06 अनुपस्थित,   उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 763 के विरूद्ध 759 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 918 के विरूद्ध 881 उपस्थित 37 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 428 के विरुद्ध 424 उपस्थित 04 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्या से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1013 के विरूद्ध 963 उपस्थित 50 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्जा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 757 के विरूद्ध 741 उपस्थित 16 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्धा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 740 के विरुद्ध 695 उपस्थित 45 अनुपस्थित रहे।     वहीं द्वितीय पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 948 के विरूद्ध 934 उपस्थित 14 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 531 के विरूद्ध 526 उपस्थित 05 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 363 के विरूद्ध 343 उपस्थित 20 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 746 के विरुद्ध 736 उपस्थित 10 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1094 के विरूद्ध 1077 उपस्थित 17 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवाँ से कुल विद्यार्थियों की संख्या 572 के विरुद्ध 549 उपस्थित 23 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 451 के विरूद्ध 449 उपस्थित 02 अनुपस्थित,   उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 740 के विरूद्ध 706 उपस्थित 34 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 773 के विरूद्ध 737 उपस्थित 36 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 441 के विरूद्ध 421 उपस्थित 20 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1084 के विरुद्ध 975 उपस्थित 109 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 760 के विरुद्ध 740 उपस्थित 20 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 623 के विरूद्ध 616 उपस्थित 07 अनुपस्थित रहे।   प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9361 के विरुद्ध 9095 उपस्थित रहे एवं 266 अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9126 के विरुद्ध 8809 उपस्थित रहे एवं 317 अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान परीक्षा केन्द्र उच्च विद्यालय इटों से प्रथम पाली में एक फर्जी परीक्षार्थी एवं उच्च विद्यालय कुर्था से विडियों फुटेज के आधार पर दो परीक्षार्थी को चिन्हित कर निष्कासित किया गया।

एकदिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन

अरवल। जिले के सभी आम जन एवं अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना अंतर्गत एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन 23 फरवरी 2024 को पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक प्रखण्ड परिसर अरवल में की जायेगी। एक दिवसीय शिविर में लगभग 08 से 10 नियोजकों के भाग लेने की संभावना है।   मौके पर अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित होकर नियोजन का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है । उक्त बातों की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार के द्वारा प्रेस ब्यान जारी कर दी गई है।

पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सम्मान समारोह का किया जाएगा आयोजन

अरवल । स्वर्गीय डॉक्टर महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र के स्मृति में पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सम्मान समारोह 20 फरवरी दिन मंगलवार को राज खरशा कलेर अरवल में होना तय हुआ।यह कार्यक्रम ब्रम्हर्षी समाज के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू जो कि अरिस्टो फार्मासिस्ट दवा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक सोहसा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार है।मनोज कुमार के द्वारा समाज के कई गांव में घूम घूम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनसंपर्क चलाया जा रहा है।   इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अरवल जिला का जो गांव पिछड़ा हुआ है या मूलभूत सुविधा से वंचित है वहां पर अरिस्टो फार्मासिस्ट के द्वारा मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार लोग शिरकत करेंगे।इस अवसर पर समाजसेवी मोहन शर्मा,भास्कर शर्मा,दिलीप शर्मा,आशुतोष शर्मा,चितरंजन शर्मा,मुकेश शर्मा,सहित कई लोग उपस्थित रहे।

आईआईटी मेंस में असेंबली ऑफ़ गॉड सकरी के छात्रों ने लहराया परचम

अरवल । जिले के असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल के छात्रों ने इस वर्ष भी आई आई टी मेंस में शानदार प्रदर्शन किया है निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस संस्थान के सात छात्रों ने आई आई टी मेंस में अच्छा अंक लाकर अपने नाम के साथ साथ संस्थान के नाम को रोशन करने का काम किया है आदित्या कुमार मसौढा ने 96.6 जयप्रकाश कुमार गुप्ता बैदरबाद 99.2 सुंदरम कुमार बैदरबाद 99. 6 किसलय कुमार अरवल 94.3 अनुराग कुमार अरवल 93 रवि कुमार ओरंगाबाद 92 शिव कुमार अरवल 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईआईटी मेंस में अपना परचम लहराया है निदेशक ने बताया है कि इस संस्थान के छात्र-छात्रा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहराते आ रहे हैं।   संस्थान द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल शिक्षा दी जाती है जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में इस विद्यालय के छात्र छात्रा न केवल अपने नाम को रोशन कर रहे हैं बल्कि विद्यालय के साथ-साथ अरवल जिले का नाम रोशन कर रहे हैं संस्थान के समर्पित शिक्षक छात्र छात्राओं के भविष्य को सवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं यही कारण है कि पुन आईआईटी मेंस में आधा दर्जन छात्रों ने परचम लहराने में सफलता हासिल की है निदेशक ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा है कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संस्थान द्वारा बताए गए गुरु को हमेशा अपनाए रखें आने वाला समय आपका कदम चूमेगी।

कौशल योजना के तहत रामकृत उच्च विद्यालय कलेर के प्रांगण में रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन

कलेर,अरवल। जीविका प्रखंड क्रियान्वयन इकाई द्वारा दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के अंतर्गत कलेर प्रखंड के रामकृत उच्च विद्यालय के खेल मैदान के प्रांगण में रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया | इस मेले का उद्घाट्न,जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमति रागिनी कुमारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार और सीएलएफ की अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया गया ।   इस मेले मे कुल लगभग 1338 युवाओं ने मेला स्थल पर ही विभिन कंपनियों एवं पीआईए के द्वारा निबंधन कराया गया | जिसमें 1078 लोगों को सीधे रोजगार हेतु निबंधित किया गया है। इस रोजगार मेला में 50 युवाओं को जिला परियोजना प्रबंधक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा विभिन्न कंपनियों का ऑफर लेटर दिया गया |रोजगार मेले के इस अवसर पर जिला से रोजगार प्रबंधक नीलम कुमारी, युवा पेशेवर पूजा कुमारी, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक संगीता कुंज, FI नोडल अजीत कुमार, प्रखंड जीविका कार्यालय से क्षेत्रीय समन्वयक प्रिय रंजन, सामुदायिक समन्वयक आलोक कुमार, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, आरती कुमारी, अमित कुमार, नीतीश कुमार, प्रिया रानी, संगीता कुमारी, अंजली कुमारी, शर्मिला कुमारी रंजन कुमार एवं जीविका कैडर और सैकड़ों जीविका सदस्य उपस्थित रहे। रोजगार मेला में दिन भर युवाओं को भीड़ लगी रही। डीपीएम जीविका ने अपने संबोधन में युवाओं को रोजगार से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।

देसी कट्टा और कारतूस के साथ युवक को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

अरवल। करपी थाना क्षेत्र के मुराढ़ी गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर देर रात्रि को हथियार से फायरिंग करना युवक को महंगा पड़ गया। ग्रामीणों के सहयोग से युवक को एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुराढी गांव में विष्णु कुमार से कई सालों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था।   इसी विवाद को लेकर शनिवार की देर रात्रि देसी कट्टा के साथ धनंजय कुमार के द्वारा फायरिंग की गई। ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर देसी कट्टा और कारतूस को बरामद कर स्थानीय थाने को सूचना दी। मौके पर थाने की पुलिस पहुंचकर उन्हें हिरासत में ले लिया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि विष्णु कुमार के बयान पर मुरारी गांव निवासी धनंजय कुमार पर आर्म्स एक्ट का प्राथमिक दर्ज कराया गया है। दोनों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच काफी तनाव भी कायम था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार धनंजय कुमार को जेल भेज की कार्रवाई कर रही है।