Bakwas News

देसी कट्टा और कारतूस के साथ युवक को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

अरवल। करपी थाना क्षेत्र के मुराढ़ी गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर देर रात्रि को हथियार से फायरिंग करना युवक को महंगा पड़ गया। ग्रामीणों के सहयोग से युवक को एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुराढी गांव में विष्णु कुमार से कई सालों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था।

 

इसी विवाद को लेकर शनिवार की देर रात्रि देसी कट्टा के साथ धनंजय कुमार के द्वारा फायरिंग की गई। ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर देसी कट्टा और कारतूस को बरामद कर स्थानीय थाने को सूचना दी। मौके पर थाने की पुलिस पहुंचकर उन्हें हिरासत में ले लिया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि विष्णु कुमार के बयान पर मुरारी गांव निवासी धनंजय कुमार पर आर्म्स एक्ट का प्राथमिक दर्ज कराया गया है। दोनों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच काफी तनाव भी कायम था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार धनंजय कुमार को जेल भेज की कार्रवाई कर रही है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment