अरवल। जिले में अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी का निर्देश का असर अब दिखने लगा है। वंशी थाने की पुलिस ने करपी इलाके से अवैध बालू लोडिंग कर जा रहे तीन ट्रैक्टर और उसके चालक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि करपी से बालू लोडिंग कर वंशी गांव में पहुंचाया जाना था, तभी थाने की पुलिस ने जांच के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में थाने लाई है।
पुलिस अधिकारी अमर कुमार के द्वारा तीनों को खनन विभाग के द्वारा जारी चालान की मांग की गई तो किसी ने उचित कागजात नहीं दिखाया। इस मामले में खनन अधिनियम के तहत तीनों ट्रैक्टर जब्त कर मलिक पर भी केस दर्ज किया गया है। वहीं तीनों चालक को निजी मुचलके आधार पर थाने से छोड़ दिया गया है। गिरफ्तार चालक में संतोष कुमार और कैलाश कुमार करपी ,राजू चौधरी भेलावर जहानाबाद के निवासी बताए जाते हैं। पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि करपी के गुड्डू कुमार की गाड़ी पर चालक का काम करता हैं और बालू की अवैध ढुलाई कई महीनो से करपी इलाके से वंशी में हो रही थी।