अरवल। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर ज़िले में शराब पर अंकुश लगाने को लेकर अलग-अलग थाने की पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी किया। देर शाम चलाए गए छापेमारी के दौरान चार लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुन सिंह भगवान बीघा, सत्येंद्र यादव वाजिदपुर, पवन कुमार देवकुली और मृत्युंजय कुमार को रसूलपुर तीतरा से गिरफ्तार कर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान पूरे जिले में युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है, ताकि अरवल में पूर्ण शराबबंदी कानुन को पूरी तरह सफल बनाया जा सके।