Bakwas News

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय मल्हीपटी किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश

अरवल। डीएम वर्षा सिंह के द्वारा शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मल्हीपट्टी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपलब्ध व्यवस्था के बारे में बच्चों से भी बातचीत की। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तो ठीक-ठाक थी लेकिन साफ- सफाई को लेकर डीएम द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

डीएम ने कहा कि कक्षा आरंभ होने से पहले परिसर से लेकर वर्ग तक बेहतर तरीके से साफ सफाई कराएं। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा गाइडलाइन जो जारी किया गया है उसका अनुपालन शत प्रतिशत होना चाहिए। किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे और अपने कार्य को पूरी निष्ठापूर्वक करें।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment