Bakwas News

आमस के सिहुली में शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतास ने परैया को 6 रनों से हराया

आमस (गया)   धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

गया जिले के आमस प्रखंड के सिहुली गांव में शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को रोहतास और परैया टीम के बीच मैच खेला गया। आयोजक आमिर खान ने बताया कि टॉस जीत कर पहले खेलते हुए रोहतास की टीम ने  निर्धारित14 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाई। सलामी बल्लेबाज मिश्रा यादव ने सिर्फ 24 गेंद में 4 चौके व 7 छक्कों के सहारे सर्वाधिक 63 रन बनाए। जबकि सचिन 24 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। अन्य बल्लेबाजों ने बेहतर बल्लेबाजी की। जबाव में परैया की टीम की टीम 4 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। इस तरह रोहतास की टीम 6 रनों से मैच जीत लिया।

 

सौरभ 8 गेंद में 25 और माइकल 16 गेंद में 39 रन का योगदान दिया। रिटायर्ड दरोगा इमरान खान व अकरम खान ने मेडल देकर प्लेयर ऑफ द मैच यादव को पुरष्कृत किया। मदनी खां ने बताया कि शनिवार को मदनपुर और बांकेबाजार के बीच मैच खेला जाएगा। आयोजन में एसआई सदन खान, जाकिर, दानिश, सैफ, इरफान, वसीम, भोला खान, आकिब, मोसरफ, आरिफ, असलम आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं

Leave a Comment