अरवल। जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव 024 के मद्देनजर गठित कोषांगों से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिले में चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 22 कोषांग का गठन किया गया है। विदित हो कि जिले में कुल 558 बुधों पर निर्वाचन कार्य किया जाना है।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल एवं सहायक पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को संपादित करने का निदेश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि चुनाव संबंधित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक लेकर गंभीरता से संपन्न करेंगे ताकि कार्य त्रुटिरहित किया जा सके।
इसके साथ ही सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कोषांग का व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया जाय। जिससे कि कोषांग में चुनाव संबंधित हर तरह का अपडेट सभी को मिल सके। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।