Bakwas News

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के तीसरे दिन 583 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित ,एक फर्जी के साथ दो अन्य को किया गया निष्कासित

अरवल। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 का सफल संचालन किया गया। प्रथम पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 951 के विरूद्ध 928 उपस्थित 23 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 519 के विरूद्ध 512 उपस्थित 07 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 386 के विरुद्ध 376 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 736 के विरुद्ध 729 उपस्थित 07 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1094 के विरूद्ध 1062 उपस्थित 32 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवाँ से कुल विद्यार्थियों की संख्या 603 के विरूद्ध 578 उपस्थित 25 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 453 के विरुद्ध 447 उपस्थित 06 अनुपस्थित,

 

उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 763 के विरूद्ध 759 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 918 के विरूद्ध 881 उपस्थित 37 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 428 के विरुद्ध 424 उपस्थित 04 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्या से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1013 के विरूद्ध 963 उपस्थित 50 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्जा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 757 के विरूद्ध 741 उपस्थित 16 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्धा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 740 के विरुद्ध 695 उपस्थित 45 अनुपस्थित रहे।

 

 

वहीं द्वितीय पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 948 के विरूद्ध 934 उपस्थित 14 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 531 के विरूद्ध 526 उपस्थित 05 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 363 के विरूद्ध 343 उपस्थित 20 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 746 के विरुद्ध 736 उपस्थित 10 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1094 के विरूद्ध 1077 उपस्थित 17 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवाँ से कुल विद्यार्थियों की संख्या 572 के विरुद्ध 549 उपस्थित 23 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 451 के विरूद्ध 449 उपस्थित 02 अनुपस्थित,

 

उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 740 के विरूद्ध 706 उपस्थित 34 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 773 के विरूद्ध 737 उपस्थित 36 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 441 के विरूद्ध 421 उपस्थित 20 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1084 के विरुद्ध 975 उपस्थित 109 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 760 के विरुद्ध 740 उपस्थित 20 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 623 के विरूद्ध 616 उपस्थित 07 अनुपस्थित रहे।

 

प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9361 के विरुद्ध 9095 उपस्थित रहे एवं 266 अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9126 के विरुद्ध 8809 उपस्थित रहे एवं 317 अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान परीक्षा केन्द्र उच्च विद्यालय इटों से प्रथम पाली में एक फर्जी परीक्षार्थी एवं उच्च विद्यालय कुर्था से विडियों फुटेज के आधार पर दो परीक्षार्थी को चिन्हित कर निष्कासित किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment