Bakwas News

राजद शीर्ष नेतृत्व ने एक बार पुनः रवि रंजन यादव पर जताया भरोसा।

कलेर,अरवल। रवि रंजन कुमार को अरवल छात्र राजद का प्रभारी एवं कलेर एसडीएस कॉलेज के प्रभारी विश्वकर्मा राम को मनोनित किए जाने पर यहां के लोगो में हर्ष व्याप्त हो गया है।   इसे लेकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह,छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव,पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के प्रति अरवल के राजद नेताओं ने आभार जताया है।   बधाई देने वालो में छात्र राजद प्रदेश महासचिव चन्द्र भूषण कुमार कुमार,श्लोक कुमार,युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार,अंकू कुमार,सोनू लाल,नीरज कुमार,प्रभात रंजन,विक्की कुमार,बादल,बिरेंद्र कुमार,अमरेश कुमार,बबलू कुमार,नीतीश यादव,कलेंद्र कुमार,चितरंजन कुमार,बिरेंद्र यादव,रवि कुमार,आदित्य राज आदि लोगो ने कहा की रवि रंजन कुमार एक कुशल संगठनकर्ता हैं।उनके नेतृत्व में जिले में छात्र हित के लिए कई बार सफल आंदोलन किया जा चुका हैं।   रवि रंजन ने कहा की आगामी लोक सभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भी हमलोगो ने कमर कस ली है। हमलोग सभी कॉलेज ,स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं से राजद की नीतियों के बारे में बताने का काम करेंगे, किसी भी चुनाव में छात्रों और युवाओं की भूमिका को देश की दिशा और दशा तय करने वाला होता है।   उन्होंने छात्र संघ के आगामी चुनाव में राजद की आशातीत सफलता की कामना की।

एमडीएम संचालन नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई, चार रसोईया के वेतन पर लगा रोक

अरवल । जिला शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी ने कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय धमौल सहित सात विद्यालय में एमडीएम बंद होने की सूचना पर मध्य विद्यालय धमौल में कार्यरत रसोइया आयशा खातुन, जाहदा खातुन, प्रमीला देवी एवं रसोईया-सह-सहायक सरीता देवी पर कार्रवाई की है। डीईओ ने सभी का तत्काल वेतन बंद करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है।   निर्देश देते हुए उन्होंने उल्लेख किया है कि उपर्युक्त विषयक कहना है कि प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय धमौल के द्वारा सूचित किया गया है कि रसोईया के द्वारा हड़ताल में जाने के कारण मध्याह्न भोजन योजना बन्द है। साथ ही प्रखण्ड साधन सेवी कुर्था के द्वारा भी सूचित किया गया है कि धमौल स्कूल के सभी रसोईया के द्वारा लगभग कुर्था प्रखण्ड क्षेत्र के सात विद्यालय में हड़ताल के नाम पर मध्याह्न भोजन योजना बन्द करवा दिया गया है। उक्त स्थिति को देखते हुए सभी रसोईया को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन योजना बन्द नहीं करें और अविलंब मध्याह्न भोजन योजना संचालित करना सुनिश्चित करें।

इंजोंर में जदयु के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की मनाई गई जयंती

कलेर । प्रखंड क्षेत्र के इंजोंर में जदयू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टुटु शर्मा की अध्यक्षता में मराठा साम्राज्य के संस्थापक शूरवीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू पार्टी के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय गणराज्य के महानायक थे। उन्हें एक अग्रगण्य वीर एवं अमर स्वतंत्रता सेनानी के रूप में माने जाते है। महाराणा प्रताप की तरह ही वीर शिवाजी राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक एवं परिचायक थे।   उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना कर पश्चिम भारत में कई वर्षों तक शासन किया। कार्यक्रम में इस इस मौके पर जदयू नेता गुड्डू पटेल, धर्मेंद्र सिंह, नीतीश पटेल, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, सुधीर कुमार, नीतीश कुमार के अलावा कई गण्यमान लोग भी शामिल थे।

बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को बीआरसीसी भवन में सौंपा जाएगा नियुक्ति पत्र

अरवल। बीपीएससी से चयनित कक्षा 12 वीं तक के शिक्षकों को जिले के गांधी मैदान स्थित बीआरसीसी भवन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र देने के बाद दो दिनों के अंदर अपने विद्यालय में जाकर योगदान करने की बात बताई गई। वहीं विभाग की ओर से जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय को खोलने और नए शिक्षकों का योगदान कराने का निर्देश दिया जा चूका है। 19 फरवरी को कक्षा 1 से 5 तक एवं 20 फरवरी को 6 से 8 तक तथा 9 से 10 तक एवं 11 से 12 तक कक्षा के अध्यापकों को सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक पदस्थापन पत्र वितरण किया जायेगा। इसके लिए अलग-अलग काउंटर पर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है ।   काउंटर नंबर एक पर दीपक कुमार सिन्हा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के साथ मनोज कुमार और धनंजय कुमार को नियुक्त किया गया है। वही काउंटर नंबर दो पर नीरज कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान और कौशल तिवारी और दीपक कुमार को नियुक्त किया गया है वही बंसी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित को काउंटर नंबर 3 पर पदाधिकारी नियुक्त किया गया है उनके साथ राम रंजन और मोहम्मद शाहिद हुसैन नियुक्त किए गए हैं। वही कुंदन कुमार और विजेंद्र कुमार को परिचारी का आदेश दिया गया है। पदस्थापन पत्र वितरण संबंधित कार्य में सहयोग के लिए निर्देश दिया गया है।

जनता दरबार में 33 फरियादियो ने एसपी से मिलकर अपनी फरियाद सुनाई

अरवल। एसपी कार्यालय में आज सोमवार को जनता दरबार आयोजित की गई। इस दौरान जनता दरबार में तीन दर्जन से अधिक मामलों को लेकर फरियादी पहुंचे थे। जनता दरबार में दहेज उत्पीड़न, भू विवाद, मारपीट, झूठा मुकदमा, अपहरण, साइबर ठगी और नौकरी के बदले में रुपए ठगने सहित अन्य मामलों को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज करायी। जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने लोगों की शिकायतें सुनी और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जनता दरबार में एसपी ने आए हुए फरियादियों को बारी- बारी से शिकायत सुनकर न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया।   साथ हीं मामले को लेकर संबंधित थाना अध्यक्षों को अभिलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 33 फरियादियों ने एसपी से मिलकर अपनी फरियाद सुनाई। बैदराबाद में नौकरी के बदले महिलाओं से रुपए की ठगी मामले की एसपी से शिकायत की गई। एसपी विद्यासागर के द्वारा फरियादियों को बताया कि जल्दी ही मामले को लेकर आर्थिक अपराधिक के द्वारा जांच किया जाएगा और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बेलखारा गांव के रहने वाले एक फरियादी ने अपने बेटे की अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर एसपी ने थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरा गांव में श्री सूर्यनारायण प्राण प्रतिष्ठा सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही प्रतिदिन संध्या आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में स्वामी 1008 डॉक्टर सुदर्शन आचार्य जी महाराज के अमृत कथा का रसपान श्रोताकथा प्रवचन के द्वितीय दिवस स्वामी जी ने कहा कि श्रद्धा और विश्वास के साथ-साथ कर्म फल के सिद्धांत को ठुकराया नहीं जा सकता है जिन्होंने धर्म की रक्षा की है उन्हीं को धर्म रक्षा करता है। जो लोग धर्म की रक्षा में रुचि नहीं लेते हैं उन्हें कभी भी धर्म रक्षा नहीं करता है। इस अवसर पर स्वामी जी के करकामलों द्वारा नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया गया। यज्ञ के मुख्य जजमान डॉक्टर मारुति नंदन, उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर सीमा रानी, रामायण गोष्टी के मुख्य जजमान उपेंद्र प्रसाद सिंह,अंबुज शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार सहित पूजा समिति के कई लोग उपस्थित थे।   कथा प्रवचन के द्वितीय दिवस पूर्व सांसद जगदीश शर्मा कथा मंच पर उपस्थित होकर स्वामी जी का आशीर्वाद लिया। वही महायज्ञ के आयोजन कर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। रात्रि में आयोजित रासलीला मंचन को देखकर श्रोता भाव विभोर हो रहे हैं। वृंदावन से चलकर आए रासलीला मंचन को देखने के लिए दूर दराज से काफी संख्या में लोग यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे हैं। यज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि आगामी 22 फरवरी को नवनिर्मित मंदिर में श्री सूर्य नारायण भगवान को स्थापित किया जाएगा।

वीर शिवाजी महाराज भारतीय संस्कृति और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संघर्ष किया- जितेंद्र पटेल

अरवल । जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टुटु शर्मा की अध्यक्षता में मराठा साम्राज्य के संस्थापक शूरवीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय गणराज्य के महानायक थे इसी प्रकार उन्हें एक अग्र गण्य वीर एवं अमर स्वतंत्रता सेनानी स्वीकार किया जाता है।     महाराणा प्रताप की तरह वीर शिवाजी राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक एवं परिचायक थे छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के एक महान योद्धा रणनीतिकार और शासक थे मुगलो और अन्य विदेशी शक्तियों के खिलाफ कई युद्ध लड़े और भारतीय संस्कृति और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संघर्ष किया उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना की जिसने पश्चिम भारत में कई वर्षों तक शासन किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जदयू नेता गुड्डू पटेल धर्मेंद्र सिंह नीतीश पटेल राजेश कुमार पिंटू कुमार सुधीर कुमार नीतीश कुमार सहित अनेकों लोग शामिल थे।

बच्चों के चरित्र निर्माण में माता-पिता का हम योगदान – सांसद

अरवल। जिले के भादसी बाजार में अवस्थित एक निजी विद्यालय के 17 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी पहुंचे। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी और मुखिया अभिषेक रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन बच्चों द्वारा किया गया।   मौके पर सांसद ने कहा कि पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ सभी बच्चे अपनी पढ़ाई करते रहें। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि घर पर अपने बच्चों का मूल्यांकन जरूर करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में माता-पिता का अहम योगदान होता है। इस पर सभी अभिभावक अमल करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

नव पदस्थापित अंचलाधिकारी का किया गया जोरदार स्वागत

अरवल। वंशी सोनभद्र सूर्यपुर प्रखंड में नए अंचल अधिकारी के रूप में प्रेम आनंद प्रकाश के द्वारा विधिवत अपना कार्यभार लिया गया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा प्रथम कर्तव्य होगा कि अंचल कार्यालय में जितने भी लंबित मामले हैं उसको समाप्त करना है यहां आरटीपीएस मे आय, आवासीय, जाती लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट एवं अन्य तरह के किसी भी कार्य में जनता को सहयोग करना मेरा प्राथमिकता होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल उद्योग विभाग के द्वारा ऋण देने को लेकर 75 हजार की आय बनाने की विशेष तौर पर भीड़ देखने को मिल रही है। जिसका सत्यापन के बाद इसे जल्द ही आय निर्गत कर दिया जाएगा।   इस मौके पर कुर्था के कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विनय यादव, वंशी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कैफ अंसारी, किसान रणविजय सरदार एवं कई गणमान्य उपस्थित थे।

यंग इंडिया द्वारा बेरोजगारी समस्या पर जनमत संग्रह कार्यक्रम के तहत किया गया मतदान

अरवल । यंग इंडिया संगठन द्वारा बेरोजगारी की समस्या पर जनमत संग्रह कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। रविवार को जिला मुख्यालय के महावीर चौक के समीप रोजगार के सवालों पर जनमत संग्रह बैलेट पेपर के द्वारा गुप्त मतदान के आधार पर किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र नौजवान तथा आम आवाम शामिल हुए।   इस कार्यक्रम का नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव रमाकांत कुमार टुना, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद अरवल शाह शाद , नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शाह फ़राज़ एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष टुन्नू शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।