अरवल। जिले के भादसी बाजार में अवस्थित एक निजी विद्यालय के 17 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी पहुंचे। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी और मुखिया अभिषेक रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन बच्चों द्वारा किया गया।
मौके पर सांसद ने कहा कि पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ सभी बच्चे अपनी पढ़ाई करते रहें। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि घर पर अपने बच्चों का मूल्यांकन जरूर करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में माता-पिता का अहम योगदान होता है। इस पर सभी अभिभावक अमल करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।