अरवल। वंशी सोनभद्र सूर्यपुर प्रखंड में नए अंचल अधिकारी के रूप में प्रेम आनंद प्रकाश के द्वारा विधिवत अपना कार्यभार लिया गया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा प्रथम कर्तव्य होगा कि अंचल कार्यालय में जितने भी लंबित मामले हैं उसको समाप्त करना है यहां आरटीपीएस मे आय, आवासीय, जाती लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट एवं अन्य तरह के किसी भी कार्य में जनता को सहयोग करना मेरा प्राथमिकता होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल उद्योग विभाग के द्वारा ऋण देने को लेकर 75 हजार की आय बनाने की विशेष तौर पर भीड़ देखने को मिल रही है। जिसका सत्यापन के बाद इसे जल्द ही आय निर्गत कर दिया जाएगा।
इस मौके पर कुर्था के कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विनय यादव, वंशी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कैफ अंसारी, किसान रणविजय सरदार एवं कई गणमान्य उपस्थित थे।