अरवल । यंग इंडिया संगठन द्वारा बेरोजगारी की समस्या पर जनमत संग्रह कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। रविवार को जिला मुख्यालय के महावीर चौक के समीप रोजगार के सवालों पर जनमत संग्रह बैलेट पेपर के द्वारा गुप्त मतदान के आधार पर किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र नौजवान तथा आम आवाम शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव रमाकांत कुमार टुना, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद अरवल शाह शाद , नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शाह फ़राज़ एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष टुन्नू शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।