Bakwas News

डीएम के जनता दरबार में 31 फरियादियों के फरियाद को सुना गया

अरवल । जिला पदाधिकारी श्री मती वर्षा सिंह के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में तकरीबन 31 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, आवास योजना, जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, टोला सेवक, पंचायत सरकार भवन, वन विभाग, नाली गली, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।   अरवल प्रखण्ड स्थित ग्रान भोपत बिगहा निवासी संगीता देवी द्वारा बताया गया कि मुझे अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तथा नगर परिषद को जीयोटैग फोटो भी भेज दिया गया है। मुझे आवास योजना की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना से मिलने वाली राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम मोहर बिगहा निवासी रमिन्ता देवी द्वारा बताया गया कि मेरी निजी जमीन पर मुखिया पति द्वारा पक्का नाली का निर्माण किया जा रहा है। मना करने पर बल पूर्वक नाली का निर्माण किया जा रहा है। नाली का निर्माण कार्य पर रोक लगवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी कुर्था को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम टेकारी निवासी हुलास कुमार द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों से जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया गया था।   अतिक्रमित सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी से इस संबंध में जबाब माँगा गया तथा निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

अरवल : STF को मिली बड़ी सफलता, 3 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

अरवल जिले के शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है| गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो एक घर के अंदर अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ।   पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा व अवैध हथियार तैयार कर वाले उपकरणों को जब्त किया है।एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है। एसपी विद्यासागर एवं डीएसपी राजीव रंजन छापेमारी में मौजूद रहे।   शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में पहुंची पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गयी। उक्त घर में अवैध हथियार बन का काम चोरी-छिपे चल रहा था। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए. जबकि हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों को भी जब्त किया गया। पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे से सनसनी फैली हुई है। भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार जब्त किए जाने की बात सामने आ रही है।   3 मिनी गन फैक्ट्री में कार्य कर रहें 13 मैकेनिक को भी गिरफ्तार किया है | जिसमें पूर्व में बैंक डकैती का एक मुख्य आरोपी भी बताया जा रहा है सभी को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया है जहां पुलिस संघनता पूर्वक पूछताछ कर रही है।

परासी थाने के पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

कलेर।  पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परासी थाने के पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सब्जी मार्केट स्थित परासी में एक शराब कारोबारी द्वारा शराब बिक्री किया जा रहा है जिसके उपरांत परासी थाने के पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर 60 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार शराब तस्कर कुंदन कुमार उर्फ राजकुमार ,पिता रामजीवन चौधरी जो परासी का रहने वाला बताया जाता है| जिसके खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है| उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर इससे पहले एक बार पहले भी शराब मामले में भी जेल जा चुका है| उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा| पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है।

परासी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बालू लोडेड एक ट्रैक्टर किया जब्त

कलेर (अरवल)। परासी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बालू लोडेड एक ट्रैक्टर को किया जप्त |इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मणपुर बालू घाट से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लोड करके जा रहा था।   सूचना के उपरांत एसआई सिकंदर प्रसाद सिंह सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अवैध रूप से बालू लोडेड एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर लाई गई जहां अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत काड सं-16/24 केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है|

भूमि संरक्षण विभाग के मामले की जांच करने अरवल पहुंचे संयुक्त सचिव, मचा हड़कंप

अरवल। भूमि संरक्षण विभाग में हो रही व्यापक कमीशन खोरी की शिकायत के बाद संयुक्त सचिव सुधीर कुमार राय के द्वारा कार्यालय पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच कि गई। जिले के कई जनप्रतिनिधि के द्वारा लेखापाल अश्विनी कुमार पर कई योजनाओं में काम करने के ऐवज में 40% कमिशन की मांग की शिकायत की गई थी। ऐसा नहीं करने पर लेखपाल के द्वारा उन्हें योजनाओं का राशि का भुगतान करने में आनाकानी करने का आरोप लगाया था। इसी मामले में सामाजिक कार्यकर्ता नौलेश कुमार पंचायत के मुखिया ललन कुमार, पप्पू मिश्रा, रेखा देवी, विजय वर्मा रमेश पासवान, मनोज कुशवाहा तथा आलोक पटेल के द्वारा सचिव कृषि विभाग बिहार विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार को लिखित आवेदन देकर लेखपाल पर कार्रवाई के जाने की मांग की गई थी।   इसी के आलोक में संयुक्त निदेशक ने भूमि संरक्षण विभाग कार्यालय में पहुंचकर लेखापाल अश्विनी कुमार के द्वारा की गई कई योजनाओं में कमीशन खोरी की जांच कर कई बिंदुओं पर पूछताछ किया। इस संबंध में पदाधिकारी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की गई है। जिसमें कई लोगों से रिश्वतखोरी की मांग को लेकर साक्ष्य उपलब्ध कराया जाने को कहा गया है। जांच के उपरांत रिपोर्ट निदेशक को सौप जाएगा।

बिजली चोरी के मामले में तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज, लगाया गया जुर्माना

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के मानिकपुर कोठिया गांव में विद्युत विभाग द्वारा किए गए छापेमारी में तीन उपभोक्ताओं को गलत तरीके से विद्युत का उपयोग करते पकड़ा गया। जिसमें तीनों विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माना भी किया गया है।   अवैध तरीके से विधुत चोरी करने वाले लीला देवी पर 55249 रुपया, अखिलेश कुमार पर 55490 रुपया तथा अनवर अंसारी पर 92477 रुपया बिभाग द्वारा जुर्माना लगाए जाने के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कनिय अभियंता सूरज कुमार के बयान पर प्राथमिक दर्ज की गई है।

पेट्रोल पंप के समीप से बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के एसएच 69 स्थित किंजर पाली पथ के सोहसा पेट्रोल पंप के समीप से वुधवार की दोपहर, एक हीरो होंडा बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।चोरी की गई बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR25 C 7665 है।   बाइक मलिक किंजर निवासी रमेश सिंह ने, बताया कि उक्त स्थान के समीप एसएच 69 से सटे सड़क किनारे अपना बाइक लगाकर सड़क महज सौ मीटर की दूरी पर खेत में चले गए और जब लौटा बाइक उक्त स्थान से गायब था। काफी खोजबीन के बाद बाइक का पता नहीं चला, जिसके बाद किंजर थाना में आवेदन देकर ,बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

होम ट्यूटर ठगी के मामले में इओयू ने लिया संज्ञान, आर्थिक अपराध इकाई टीम करेगी जांच

अरवल। जिले के बैदरबाद में जीविका दीदी समेत अन्य महिलाओं व पुरुषों को होम ट्यूटर बनाने के नाम पर दो करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का मामले में अब आर्थिक अपराध इकाई जांच करेगी और ठगी करने वालों पर कार्रवाई करेगी।   दरअसल दो वर्ष पूर्व जेएसयू इंडिया एजुकेसनल एंड सोशल सर्विसेज नाम की चिट फंड कंपनी के द्वारा 5 हजार से ज्यादा महिला और पुरुषों को चूना लगाया है। महिला हो या पुरुष हर व्यक्ति से 4 हजार रुपये संस्थान में रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूला गया। लालच दिया गया कि होम टयूटर बनने के लिए कम से कम 25 लोगों को संस्थान से जोड़ना हैं। तब पर घर जाकर या खुद के दो बच्चों को पढ़ाने के एवज में सात सौ रुपये महीना हर पुरुष और महिला को दिया जाएगा। एक माह तक बच्चों को पढ़ाने और उसकर स्क्रीन शाट भेजने पर अगले महीने राशि का भुगतान किया जाएगा।   लालच में हर ग्रुप में एक-एक महिला और पुरुषों ने 25 से लेकर 100 लोगो का ग्रुप तैयार कर लिया। ग्रुप में जुड़ीं अधिकांश महिलाएं जीविका से जुड़ी थी। इसलिये ग्रुप बनते देर नहीं लगी। 5000 से ज्यादा लोगों की फौज तैयार हो गई। सभी से रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपये वसूल लिए गए।लोगों के बीच विश्वास जमाने के लिए कुछ महिलाओं व पुरुषों को महोने के सात सौ रुपये भी दिये गाए।कुछ महीनों के बाद मोटी रकम वसूल कर जालसाज कार्यालय में ताला जड़कर फरार हो गया था। कार्यालय में कई दिनों तक ताला लटका देख लोगों को शक हुई। इसके बाद कार्यालय में तैनात लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया तब जाकर लोगों ने समझा की ठगी का शिकार हो गए इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई।   जिसके बाद सदर थाने में राकेश कुमार के बयान पर हैदराबाद के शत्रुघ्न प्रसाद समिति अन्य लोगों पर षड्यंत्र के तहत प्रलोभन दिए जाने के मामले में कंपनी ने प्राथमिक की दर्ज किया था परंतु वर्ष 2022 17 जून को ही अचानक शत्रुघ्न सिंह समेत अन्य लोग रातों-रात कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे हालांकि इस मामले को लेकर महिलाओं के द्वारा बैदराबाद में शत्रुघ्न प्रसाद के घर पर भी जमकर हंगामा भी मचाया था।मामला दर्ज किया गया था । अब मामले में आर्थिक अपराध इकाई की दखल हुई है और मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को पकड़ा जाएगा।

बीडीओ ने कई विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन

अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर में मंगलवार को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी डा राकेश गुप्ता अचानक पहुंच गए। बीडीओ प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर,अनुआ एवं चमंडी पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं के निरीक्षण में निकले थे।इस दौरान बीडीओ ने उक्त प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर शैक्षणिक कार्यों एवं मध्याह्न भोजन का जाएजा लिया। महादलित बस्ती के बीच स्थित उक्त विद्यालय में गुड गवर्नेंस एवं समाज में सरकारी तंत्र का बेहतर संदेश देने के उद्देश्य से बीडीओ ने बच्चो के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन चखा।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में स्वच्छता एवं समय से संचालन के लिए विद्यालय प्रधान को हिदायत दी।बीडीओ ने अभिभावकों से बात करते हुए कहा की आप प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजे।   उन्होंने कहा की मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति कोई भी व्यक्ति किसी विद्यालय का वेबसाइट से चेक कर सकता है,अगर गड़बड़ी दिखे तो मेरे पास तुरंत शिकायत करें।इधर बीडीओ ने करवा बलराम में मनरेगा के तहत पइन जीर्णोदार कार्य सहित मखमिलपुर,दाउदपुर,एवं धरनई गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा की।बीडीओ ने वैसे लाभुको पर कड़ी करवाई की चेतावनी दी जो प्रथम द्वितीय किश्त प्राप्त कर आवास निर्माण नही करा रहे है।

100 लीटर देसी महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

कलेर,अरवल । पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर अवैध शराब के विरुध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत परासी थाने की पुलिस के द्वारा पुलिस गश्ती के दौरान एक काले रंग का मोटरसाइकिल पर 100 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस गस्ती थाना क्षेत्र के इलाके में संचालित की जा रही थी। तभी देर रात्रि को बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति कामता आहार मोड़ के पास मुख्य सड़क पर आ रहा था। गाड़ी पर लगभग 100 लीटर देसी शराब भी लदा हुआ था। इस मामले में निरंजनपुर गांव निवासी अरविंद पासवान को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 100 लीटर देसी महुआ शराब,स्प्लेंडर गाड़ी और मोबाइल भी बरामद किया गया है।   पूछताछ के क्रम में कई लोगों को इस धंधा में संलिप्त होने का खुलासा किया है। जिसके निशानदेही पर पुलिस शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। इस संबंध में परासी थाना में बिहार मध्यनिषेध संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज करते हुए फिलहाल गिरफ्तार अरविंद पासवान को जेल भेजने की करवाई किया जा रहा है।