अरवल। भूमि संरक्षण विभाग में हो रही व्यापक कमीशन खोरी की शिकायत के बाद संयुक्त सचिव सुधीर कुमार राय के द्वारा कार्यालय पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच कि गई। जिले के कई जनप्रतिनिधि के द्वारा लेखापाल अश्विनी कुमार पर कई योजनाओं में काम करने के ऐवज में 40% कमिशन की मांग की शिकायत की गई थी। ऐसा नहीं करने पर लेखपाल के द्वारा उन्हें योजनाओं का राशि का भुगतान करने में आनाकानी करने का आरोप लगाया था। इसी मामले में सामाजिक कार्यकर्ता नौलेश कुमार पंचायत के मुखिया ललन कुमार, पप्पू मिश्रा, रेखा देवी, विजय वर्मा रमेश पासवान, मनोज कुशवाहा तथा आलोक पटेल के द्वारा सचिव कृषि विभाग बिहार विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार को लिखित आवेदन देकर लेखपाल पर कार्रवाई के जाने की मांग की गई थी।
इसी के आलोक में संयुक्त निदेशक ने भूमि संरक्षण विभाग कार्यालय में पहुंचकर लेखापाल अश्विनी कुमार के द्वारा की गई कई योजनाओं में कमीशन खोरी की जांच कर कई बिंदुओं पर पूछताछ किया। इस संबंध में पदाधिकारी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की गई है। जिसमें कई लोगों से रिश्वतखोरी की मांग को लेकर साक्ष्य उपलब्ध कराया जाने को कहा गया है। जांच के उपरांत रिपोर्ट निदेशक को सौप जाएगा।