अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के मानिकपुर कोठिया गांव में विद्युत विभाग द्वारा किए गए छापेमारी में तीन उपभोक्ताओं को गलत तरीके से विद्युत का उपयोग करते पकड़ा गया। जिसमें तीनों विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माना भी किया गया है।
अवैध तरीके से विधुत चोरी करने वाले लीला देवी पर 55249 रुपया, अखिलेश कुमार पर 55490 रुपया तथा अनवर अंसारी पर 92477 रुपया बिभाग द्वारा जुर्माना लगाए जाने के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कनिय अभियंता सूरज कुमार के बयान पर प्राथमिक दर्ज की गई है।