अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के एसएच 69 स्थित किंजर पाली पथ के सोहसा पेट्रोल पंप के समीप से वुधवार की दोपहर, एक हीरो होंडा बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।चोरी की गई बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR25 C 7665 है।
बाइक मलिक किंजर निवासी रमेश सिंह ने, बताया कि उक्त स्थान के समीप एसएच 69 से सटे सड़क किनारे अपना बाइक लगाकर सड़क महज सौ मीटर की दूरी पर खेत में चले गए और जब लौटा बाइक उक्त स्थान से गायब था। काफी खोजबीन के बाद बाइक का पता नहीं चला, जिसके बाद किंजर थाना में आवेदन देकर ,बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।