Bakwas News

विधिक जागरूकता शिविर में आपदा से संबंधित कानून की दी गई जानकारी

अरवल । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वावधान में वंशी सोनभद्र सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत में आपदा पीड़ितों हेतु विधिक सेवाओं से सम्बंधित जागरूकता शिविर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता दीनानाथ रजक ने की और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक संजय कुमार ने किया। जिसमें प्राधिकार की पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी की टीम ने नालसा की आपदा पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाओं के प्रति जागरूक किया। इसके अंतर्गत बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा के बारे में जानकारी दी गई ।   इसके अलावा टीम बाल श्रम, बाल विवाह,पॉक्सो एक्ट, विधिक सहायता, लॉ स्कीम,वरिष्ठ नागरिक सहायता कानून, महिला उत्पीड़न सहित अन्य कानूनों की जानकारी दी गई। वहीं आगामी 9 मार्च को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निष्पादन कराने आदि के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मुखिया ललन कुमार सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पुलिस ने छापेमारी कर 900 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

अरवल। सदर थाना क्षेत्र के अरवल बाजार महावीर चौक के पास एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 900 ग्राम गांजा बरामद की गई है।   पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार युवक रसीदपुर गांव का रहने वाला है। सिपाह मोहल्ले से बरामद गांजा का मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में उसके तौल की गई जो लगभग 900 ग्राम बताया गया है।

ट्रैक्टर और ऑटो की भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत, दो घायल

अरवल । राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर ट्रैक्टर और ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर एक की मौत एवं दो लोग घायल| घटना अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पुल के पास की है जहां ट्रैक्टर और टेंपो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिस कारण ऑटो खेत में पलट गई बताया जा रहा है कि अकबरपुर निवासी विजय मांझी पिता रामपति मांझी जो अपने ससुराल सरता गांव के रास्ते से चावल लेकर ऑटो पर सवार होकर अकबरपुर जा रहे थे इसी बीच मिर्जापुर पुल के समीप अरवल की ओर से जा रही एक ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें विजय मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।   जख्मी लोगों में ऑटो ड्राइवर करपी थाना क्षेत्र के परहा गांव निवासी सुमित कुमार भी शामिल है। सूचना के बाद किंजर थाने के पुलिस ने ऑटो और ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाई है। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किंजर भर्ती कराया है। जहां से उन लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर का ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था।

जीविका भवन का डीएम ने फिता काटकर किया उद्घाटन

अरवल। जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने किंजर पंचायत क्षेत्र के नगला ग्राम में नवनिर्मित जीविका भवन का उद्घाटन फिता काटकर किया। इस जीविका भवन का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कराया गया है, जिसका प्राक्कलन 15 लाख 18 हजार 126 रूपया का है। इस दौरान जीविका दीदियों ने जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया।   मौके पर स्थानीय मुखिया रामदुलारी देवी, करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, पंचायत रोजगार सेवक अनील पासवान, वार्ड सदस्य उप मुखिया, जेई अप्पू चौधरी, एई मनोज कुमार, पीओ सुधांशु शेखर सहित बड़ी संख्या में जीविका दिदी उपस्थित थे।

पटना से रोहतास जाने के क्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत

अरवल। पटना से रोहतास जाने के क्रम में अरवल में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पहले से ही कार्यकर्ता फूल माला के साथ इंतजार कर रहे थे। जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष का काफिला होटल अशोका के पास पहुंचा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।   अपने स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं। सभी मिलजुलकर संगठन को और अधिक मजबूत करें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार और तेज हुई है। इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, संजीव कुमार,जदयू नेता टुटु शर्मा, भूषण कुशवाहा, जेपी वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

अजय यादव हत्याकांड के नामजद महिला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

अरवल। बीते शनिवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए अजय यादव की गोली मारकर निर्ममतरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उनकी पत्नी प्रभा देवी के द्वारा परासी थाने में पांच लोगों को नामजादा अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें मुख्य आरोपी अनिल चंद्रवंशी की पत्नी गीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी अन्य चार आरोपियों सहित अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।   गौरतलब हो कि अजय यादव की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है |सभी आरोपी आपने घर छोड़कर फरार हैं।

ट्रेन के चपेट में आने से ट्रैकमैन की हुई दर्दनाक मौत

अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के बढै़या गांव निवासी राहुल कुमार की बोकारो में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राहुल बोकारो में ट्रैकमैन के रूप में कार्यरत था। घटना बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो व गोमो रेलवे स्टेशन के बीच दांदुडीह के समीप हुई।   रात्रि में स्टेशन मास्टर के पास रेलवे स्टेशन से रेलवे ट्रैक की जांच करते हुए लगभग सवा किलोमीटर दूर पहुंचे थे। ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। रविवार को शव को उनके पैतृक गांव लाया जायेगा।

मॉर्निंग वॉक करने जाने के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अरवल । जिले के परासी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मॉर्निंग वॉक के दौरान बैखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह अजय यादव मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकले थे | इसी दौरान बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी |गोली लगने के बाद अजय यादव खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया | वारदात के अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगलोग मौके पर जमा हो गए |घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |मृतक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी अजय यादव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक अपने घर से अजय यादव सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।तभी अपराधियो ने गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मृृतक केे गांव तैनात कर दी गई हैं|पुलिस केे द्वाराा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है |   मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही अनिल चंद्रवंशी नामक व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। मृतक की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि घायल होने के बाद उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अनिल चंद्रवंशी गोली मार दिया है अस्पताल में भी उन्होंने अनिल चंद्रवंशी का नाम लिया। हत्या के बाद गांव में आक्रोश कायम है लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है ।अभी तक युवक की हत्या के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो हो पाई है, वही इस घटना की पुष्टि करते हुए अरलव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है।

रैली को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक

अरवल। भाकपा माले अरवल प्रखंड कमिटी की बैठक प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करना आज जरूरी है । मोदी सरकार धर्म के आड़ में, जनता के असली मुद्दे को सामने नहीं आने दे रही है। इसलिए जनता के महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जन समस्याओं को लेकर एकजुट होना होगा।इसके लिए किसान-मजदूर को एकजुट होना होगा ।   बैठक में लोकल सम्मेलन को फरवरी के तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बताया गया कि 21से 27 फरवरी तक जनसंबाद अभियान के तहत पूरे जिले में रथयात्रा निकलेगी। जिसका नेतृत्व पार्टी के नेता रविंद्र यादव तथा नीतीश कुमार करेंगे।सभी प्रखंड के साथी अपने – अपने क्षेत्र में सहयोग करेंगे। इस दौरान मार्च के प्रथम सप्ताह में होने वाली महागठबंधन की संभावित रैली को सफल करने के लिए योजना बनाई गई।

STF और अरवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 14 अपराधी गिरफ्तार

अरवल । जिला पुलिस के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अरवल जिले के शहरतेलपा ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत राधेबिगहा गांव के नागेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुकेश पटेल के घर में उनके बेटा सुमित कुमार एवं भांजा रौशन कुमार उर्फ लड्डू द्वारा संयुक्त रूप से कई प्रकार के लेथ मशीन के द्वारा अवैध निर्मित गन फैक्ट्री का संचालन जोरों शोरों से किया जा रहा है, जिसमें लेथ मशीन एवं कई छोटे बड़े औजारो के द्वारा हथियार फिनिसिंग का कार्य मुंगेर जिला के अवैध हथियार निर्माण करने वाले कारीगरो के द्वारा किया जा रहा है।   प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अरवल पुलिस अधीक्षक विद्या सागर के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम अरवल जिला के कई पुलिस पदाधिकारी/कर्मी समेत STF बिहार एवं STF कोलकता की टीम को भी शामिल किया गया।   उक्त टीम द्वारा राधे बिगहा गांव में जा कर छापेमारी कर 14 अवैध हथियार निर्माण करने वाले कारीगरो के साथ हथियार निर्माण करने वाले कई मशीन एवं कई निर्मित / अवैध निर्मित पिस्टल एवं कारतूस बरामद कर लिया गया। सुनील कुमार दास (फिनिसिंग कारिगर), पिता-दामोदर दास, ग्राम-हसनगंज,दशरथ साह (फिनिशिंग कारीगर), पिता-राधे साह, ग्राम-चुआबाग, पंकज कुमार (लेथ कारीगर), पिता रामचन्द्र मंडल, ग्राम-कासिम बाजार, नन्दु चौधरी (फिटिंग कारीगर), पिता-मोहन चौधरी, ग्राम-छोटी मिर्जापुर,राहुल कुमार (ड्रील कारीगर), पिता-स्व० फन्दूस महतो, ग्राम-मुखबीय,विशाल कुमार (हल्पर), पिता-स्व० दिलीप विश्वकर्मा, ग्राम-छोटी मिर्जापुर, संजय कुमार साह (ड्रील कारीगर), पिता-राजकिशोर साह, ग्राम-मुखबीरा, प्रवीण कुमार (ड्रील कारीगर), पिता-स्व० योगेन्द्र प्रसाद, ग्राम-हेरू दियरा,अशीष कुमार शर्मा (ग्राइन्डर कारीगर), पिता-स्व० नन्द लाल शर्मा, ग्राम-छोटी मिर्जापुर,रौशन कुमार उर्फ लड्डु, पिता-स्व० अखिलेश सिंह, सा०-सेम्मुभा, थाना-मेहन्दिया, मुकेश पटेल उर्फ ​​नागेन्द्र कुमार सिंह, पिता स्व.शिवनारायण साही, सा0-राधे विगहा, थाना-करपी (शहरतेलपा ओपी),आरती कुमारी, पति-रौशन कुमार, सा०-सेम्भुआ, थाना-मेहन्दिया, दुर्शी देवी, पति-मुकेश पटेल उर्फ नागेन्द्र कुमार सिंह सा०-राधे विगहा, थाना-करपी(शहरतेलपाओ0पी0),सुमित कुमार, पिता-मुकेश पटेल, पिता-राघो विगहा, थाना-करपी (शाहतेलपा ओपी)इन सभी 14 लोगो को गिरफ्तार किया गया है|बरामदगी में सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल-06, अर्थ निर्मित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल-06, पिस्टल बॉडी-06,पिस्टल स्लाइडर-07, बैरल-06, 7.65 एम०एम० की जिंदा गोली -07, 7.65 एम०एम० की गोली का खोखा-01, बडा लेथ मशीन-01, बडा ड्रिल मशीन-02, बड़ा मिलींग मशीन-03, बड़ा इलेक्ट्रीक ग्राईडर मशीन-01,वॉईश मशीन-11,हेड वॉईश मशीन-03,इलेक्ट्रीक वेल्डिंग मशीन-01,जैक-01, ग्रांईडर कटर-03, हैंड ड्रिल मशीन-01, छोटा-बड़ा रेती-275,हेक्सा सेट-06, हेक्सा ब्लेड-75,हथौडी-05 सहित छोटा-बड़ा छेनी-18 एवं अन्य हथियार बनाने के बड़े पैमाने पर कच्चा सामग्री एवं कारतुस भी बरामद हुआ है।