अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के बढै़या गांव निवासी राहुल कुमार की बोकारो में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राहुल बोकारो में ट्रैकमैन के रूप में कार्यरत था। घटना बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो व गोमो रेलवे स्टेशन के बीच दांदुडीह के समीप हुई।
रात्रि में स्टेशन मास्टर के पास रेलवे स्टेशन से रेलवे ट्रैक की जांच करते हुए लगभग सवा किलोमीटर दूर पहुंचे थे। ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। रविवार को शव को उनके पैतृक गांव लाया जायेगा।