अरवल। जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने किंजर पंचायत क्षेत्र के नगला ग्राम में नवनिर्मित जीविका भवन का उद्घाटन फिता काटकर किया। इस जीविका भवन का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कराया गया है, जिसका प्राक्कलन 15 लाख 18 हजार 126 रूपया का है। इस दौरान जीविका दीदियों ने जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया।
मौके पर स्थानीय मुखिया रामदुलारी देवी, करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, पंचायत रोजगार सेवक अनील पासवान, वार्ड सदस्य उप मुखिया, जेई अप्पू चौधरी, एई मनोज कुमार, पीओ सुधांशु शेखर सहित बड़ी संख्या में जीविका दिदी उपस्थित थे।