Bakwas News

ट्रैक्टर और ऑटो की भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत, दो घायल

अरवल । राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर ट्रैक्टर और ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर एक की मौत एवं दो लोग घायल| घटना अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पुल के पास की है जहां ट्रैक्टर और टेंपो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिस कारण ऑटो खेत में पलट गई बताया जा रहा है कि अकबरपुर निवासी विजय मांझी पिता रामपति मांझी जो अपने ससुराल सरता गांव के रास्ते से चावल लेकर ऑटो पर सवार होकर अकबरपुर जा रहे थे इसी बीच मिर्जापुर पुल के समीप अरवल की ओर से जा रही एक ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें विजय मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

 

जख्मी लोगों में ऑटो ड्राइवर करपी थाना क्षेत्र के परहा गांव निवासी सुमित कुमार भी शामिल है। सूचना के बाद किंजर थाने के पुलिस ने ऑटो और ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाई है। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किंजर भर्ती कराया है। जहां से उन लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर का ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment