अरवल। पटना से रोहतास जाने के क्रम में अरवल में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पहले से ही कार्यकर्ता फूल माला के साथ इंतजार कर रहे थे। जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष का काफिला होटल अशोका के पास पहुंचा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
अपने स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं। सभी मिलजुलकर संगठन को और अधिक मजबूत करें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार और तेज हुई है। इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, संजीव कुमार,जदयू नेता टुटु शर्मा, भूषण कुशवाहा, जेपी वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे ।