Bakwas News

दुबारा शराब पीने के आरोपी को कोर्ट ने सुनाया 1 वर्ष की सजा, लगाया जुर्माना

अरवल। जहानाबद उत्पाद न्यायालय दो राकेश कुमार की अदालत ने दूसरी बार शराब पीने के आरोपी अरवल जिले के चकिया निवासी अंजीत पासवान को गुरुवार को एक वर्ष की साधारण कारावास की सजा सुनाई है। अंजीत पासवान को पहली बार शराब पीने के आरोप में परासी थाने द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उस समय उसे अर्थ दंड लेकर छोड़ दिया गया था।   दूसरी बार पकड़े जाने पर न्यायालय द्वारा एक वर्ष की सजा सुनाई गई है। अन्य विशेष उत्पाद लोक अभियोजक प्रमोद कुमार एवं विधि परामर्शी ईशान ब्रह्मभट्ट ने बताया कि अभियुक्त अंजीत पासवान के विरुद्ध अरवल जिले के परासी थाना सन्हा संख्या 79/2023 को दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

विडियो वैन के माध्यम से नमो ऐप के बारे में लोगों को दी जाएगी जानकारी

अरवल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा ने गुरुवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन कर केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और विश्वमित्र भारत की कल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में संकल्प पत्र में शामिल 530 में से 529 यानी 99.99 प्रतिशत जनाकांक्षाएं को पूरी कर ली गई है। इसी प्रकार 2019 में भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल 234 में से 222 यानी 95 फीसदी वायदें पूरे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नमो ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी वीडियो वैन के माध्यम से दी जाएगी।   उन्होंने कहा कि देश विकास की एक लंबी छलांग लगाए, इसके लिए जनता से सुझाव एकत्रित किए जाएंगे। इसके लिए वीडियो वैन का उपयोग होगा जो जनता से सुझाव मांगने के साथ-साथ, लोगों को पार्टी से भी जोड़ने का कार्य करेगी। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। वीडियो वैन के जरिए इस बार प्रदेश के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी जनता के बीच जाएगी और उनसे संवाद करके उनका सुझाव लेगी। उन्होंने कहा है कि 26 फरवरी को पार्टी अपना संकल्प पत्र सुझाव अभियान लांच कर दिया है। इसके तहत भाजपा की वीडियो वैन लोगों के बीच जाएगी और 15 मार्च तक एक करोड़ से अधिक सुझाव लेकर आएगी जिन्हें भाजपा अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।इस अभियान के दौरान नमो ऐप से सुझाव देने की प्रक्रिया बताई जाएगी। इसके अलावा मिस्ड कॉल से भी सुझाव प्राप्त किये जाएंगे |

गोलीबारी मामले में दो नामजद समेत दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कार्रवाई शुरू

अरवल। करपी बस स्टैंड में अपराधियों के द्वारा शराब को लेकर उत्पन्न विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के मामले में पीड़ित रोशन कुमार के बयान पर दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है।   थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज कराया जाने के उपरांत घायल युवक रोशन कुमार ने करपी डीह निवासी चौहान शर्मा, अविनाश कुमार और दो अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध गोली मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है ।इस मुकदमे में एससी एसटी एक्ट के तहत सभी पर केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

अरवल में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में इलाज जारी|

अरवल। अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया हैं| जानकारी के मुताबिक अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप मंगलवार की देर रात्रि एक अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया युवक के दाएं हाथ में गोली लगी है| घटना के उपरांत करपी थाने की पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया है| जहां इलाज की जा रही है, घायल युवक की पहचान करपी गांव निवासी रोशन कुमार के रूप में की गई है |युवक खतरे से बाहर बताया जाता है ।   बताया जाता है कि अपराधीयों ने जिस युवक को गोली मारी है पूर्व में भी उसके साथ विवाद था अपराधियों को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है| घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है|इधर पुलिस मामले के जांच करने में जुट हुई है सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कि जा रही है |

पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या के मुख्य आरोपी को गोनसा गांव से किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता महज 48 घंटा के अंदर ही हत्या के मुख्य आरोपी को  गिरफ्तार किया हैं | 24 फरवरी को अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अजय कुमार अहले सुबह अपने घर से शौच के लिए निकले थे तभी उनके गाँव के ही अनिल चंन्द्रवंशी के द्वारा उनके बॉए जाँघ के उपर गोली मार दिया था, जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, कलेर लाया गया था, जहां से चिकित्सा के द्वारा बेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया था। निजी अस्पताल दाउदनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी थी।   इस संबंध में परासी थाना काण्ड सं0-19/24 दिनांक 24.02.204, धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।काण्ड के त्वरित उद्‌भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अरवल एसपी विद्यासागर के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर काण्ड के मुख्य आरोपी अनिल चंन्उद्रवंशी उम्र-40 वर्ष पे०-स्व० विश्वनाथ चन्द्रवंशी, सा०-भगवानपुर, थाना-परासी, जिला-अरवल को जहानाबाद जिला के कनपा ओ०पी० अन्तर्गत गोनसा गाँव से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार के निशानदेही पर घटनास्थल से थोड़ा दूरी पर स्थित खेत से घटना में प्रयुक्त एक काले रंग का देशी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया है।

काको मंडलकारा में बंदी की मौत, जेल प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप, 23 फरवरी को शराब पीने में पकड़ा गया था

जहानाबद के काको मंडल कारा में बंद एक कैदी नीरज कुमार उर्फ रामभवन को मौत सोमवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई। वह अरवल सदर प्रखंड के फखरपुर गांव का निवासी था। उसके पिता सुरेश सिंह का आरोप है कि जेल प्रशासन की प्रताड़ना के चलते उनके बेटे की मौत हुई है। 23 फरवरी की रात गांव में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में उनके बेटे को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।   सोमवार की शाम स्थानीय चौकीदार ने आकर बताया कि आपके बेटे नीरज कुमार की तबीयत जेल में अचानक ज्यादा बिगड़ने पर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।जेल प्रशासन के द्वारा बीमार होने की बात पहले नहीं चताई गई। उसे जेल में गंभीर रूप से प्रताड़ित किया गया |

एसपी के निर्देश पर बदले गए चार थानों के थानाध्यक्ष

अरवल। आगामी लोकसभा चुनाव और विधि व्यवस्था संधारण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के द्वारा चार थानों के थाना अध्यक्ष को बदल दिया गया है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेर थानाध्यक्ष शमशेर आलम को हटाकर अविनाश कुमार को थानाध्यक्ष बनाया गया है वही शहर तेलपा थानाध्यक्ष को हटाकर सुबोध कुमार को थानाध्यक्ष बनाया गया है। किंजर थानाध्यक्ष विकास कुमार को हटाकर राज कौशल को थानाध्यक्ष बनाया गया।   मानिकपुर थानाध्यक्ष अनवर अली को हटाकर पीयूष जायसवाल को थानाध्यक्ष बनाया गया है। वही शहर तेलपा थाना क्षेत्र के राधे बिगहा गांव में लंम्बे समय से चल रहे अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है वहीं स्थानीय चौकीदार को सेवा से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब हो कि बीते दिनों राधे बिगहा गांव से मिनी गन फैक्ट्री की भंडाफोड़ STF के द्वारा की गई थी जिसके बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहे थे जिसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई किया।

मानिकपुर और शहर तेलपा ओपी को थाना का दर्जा मिलने के बाद डीएम एसपी ने किया उद्घाटन |

अरवल। मानिकपुर ओपी और शहर तेलपा ओपी को थाना का दर्जा मिलने के बाद  मानिकपुर थाना एवं शहर तेलपा थाना को अरवल डीएम वर्षा सिंह ,एसपी विद्यासागर ने दोनों थाना पर पहुंच कर फीता काटकर उदघाटन किया। अरवल डीएम वर्षा सिंह ने दोनों थाना को उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा की मानिकपुर थाना एवं शहर तेलपा थाना को पूर्ण थाना का दर्जा मिल जाने से इस क्षेत्र के आम जनता को काफी सहूलियत होगी।   वहीं एसपी विद्यासागर ने बताया कि थाना क्षेत्र के जनता को थाना संबंधित किसी भी समस्या का निदान जल्द से जल्द होगा। थाना बन जाने से केस, आचरण सहित अनेको प्रकार की सुविधा मिलेगी | खास कर अब महिला पीड़ित को अधिक देर तक थाना में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराया जाएगा | क्योंकि अब इस क्षेत्र के आम जनता को अब कोई भी मामला दर्ज करबाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।   मानिकपुर ओपी एवं शहर तेलपा ओपी को अब पूर्ण थाना का दर्जा मिल गया है | अब यहाँ पुलिस पदाधिकारी कि भी संख्या बढ़ेगी। जिससे इस थाना क्षेत्र में कानून ब्यबस्था में मजबूती मिलेगी। आश्चर्यचकित की बात यह है कि शहर तेलपा थाना में उद्घाटन के दौरान तीन छोटी सी मासूम बच्ची द्वारा स्वागत गीत आयोजन किया |   वही प्राथमिक विद्यालय मोती चक में पढ़ने वाली 8 साल की मासूम सी बच्ची पूजाा कुमारी ने गीत गाते हुए कहा कि भेज देय मैया चारावेली बकरी गीत गाते हुए मासूम सी बच्ची रोने लगी इस दौरान डीएम, एसपी तमाम पदाधिकारी के अलावे उपस्थित लोग थोड़ा देर के लिए भावुक हो गए इस तरह से मासूम बच्ची ने गीत गाकर लोगों को मन मोह लिया | इस दौरान थाना परिसर में उपस्थित तमाम पदाधिकारी को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र, बुके एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया |   इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, जदयू प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, अरवल जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष कुशुम गणेश यादव,बासपा जिलाा अध्यक्ष मनोज सिंह यादव, शहर तेलपा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे|

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य हुआ प्रारंभ

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के समापन के बाद अब जिले में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। ताकि समय पर रिजल्ट तैयार किया जा सके। इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन 24 फरवरी से 4 मार्च तक मूल्यांकन उमैंराबाद हाई स्कूल केंद्र पर शुरू कर दिया गया है। मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र दो जगह पर बनाई गई है। जिसमें जीए हाई स्कूल और बालिका हाई स्कूल अरवल को चयनित किया गया है। इस संबंध में डीईओ ने बताया कि मूल्यांकन कार्य 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है।   मूल्यांकन कार्य को स्वच्छ संपन्न कराया जाने को लेकर इन केन्द्रों पर 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर सभी शिक्षकों ने अपना योगदान दिया है। इन केदो पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक दिन सभी मूल्यांकन केंद्रों पर निरीक्षण भी जारी है। बाहरी लोगों को इन केंद्र परिसर में जाना सख्त मना है सभी मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्रदर्शित के साथ किया जा रहा है, ताकि परीक्षार्थी को योग्यता के अनुरूप ही अंक दिया जा सके। उमेराबाद परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट के लिए उत्तरी और दक्षिणी भाग में उत्तर पुस्तिका की जांच शुरू हुई है। सभी पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

भाजपा द्वारा धर्मपुर गांव में कार्यशाला का किया गया आयोजन

अरवल। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वंसी प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर गांव में कार्यशाला आयोजित की गई । जहां कार्यशाला की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष रिंकू कुमारी ने की । मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी उपस्थित थे । इस कार्यशाला में लाभार्थी संपर्क अभियान के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में पंचायत एवं बूथ स्तर पर घर घर जाकर लाभार्थियों से सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया ।   मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं। साथ ही लाभार्थियों के साथ फोटो एवं उनके अनुभव का वीडियो बनाकर नमो एप और सरल एप पर अपलोड करवाए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को एक बूथ पर लगभग 20 से 30 लाभार्थियों से संपर्क करना है । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सविता शर्मा,विधानसभा विस्तारक रवि चन्द्रवंशी,मंडल प्रभारी लाला शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष शिवजन्म शर्मा,अमरनाथ दूबे,विष्णु शर्मा,विकास कुमार,पप्पू मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।