Bakwas News

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य हुआ प्रारंभ

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के समापन के बाद अब जिले में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। ताकि समय पर रिजल्ट तैयार किया जा सके। इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन 24 फरवरी से 4 मार्च तक मूल्यांकन उमैंराबाद हाई स्कूल केंद्र पर शुरू कर दिया गया है। मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र दो जगह पर बनाई गई है। जिसमें जीए हाई स्कूल और बालिका हाई स्कूल अरवल को चयनित किया गया है। इस संबंध में डीईओ ने बताया कि मूल्यांकन कार्य 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है।

 

मूल्यांकन कार्य को स्वच्छ संपन्न कराया जाने को लेकर इन केन्द्रों पर 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर सभी शिक्षकों ने अपना योगदान दिया है। इन केदो पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक दिन सभी मूल्यांकन केंद्रों पर निरीक्षण भी जारी है। बाहरी लोगों को इन केंद्र परिसर में जाना सख्त मना है सभी मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्रदर्शित के साथ किया जा रहा है, ताकि परीक्षार्थी को योग्यता के अनुरूप ही अंक दिया जा सके। उमेराबाद परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट के लिए उत्तरी और दक्षिणी भाग में उत्तर पुस्तिका की जांच शुरू हुई है। सभी पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment