Bakwas News

वंशी प्रखंड में 867 लोगों का बना गया आयुष्मान भारत कार्ड

वंशी (अरवल)।  सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के 31 जनवितरण प्रणाली केंद्रों पर 867 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर राशन कार्ड धारी को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य हुई है. इन्होंने बताया कि 986 का पहला दिन का टारगेट था. जिसके अनुसार 867 का लक्ष्य पूरा किया. प्रखंड क्षेत्र के 31जनवितरण प्रणाली केंद्रों पर आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।   वही नए राशन कार्ड धारी केन्द्र से बैरक लौट गए.पूछे जाने पर बताया गया कि दूसरा फेस में लिष्ट में नाम आएगा तो कार्ड बनाया जाएगा .फिलहाल जिनका लिष्ट में नाम है उन्ही लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाएंगे. इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा मैंनपुरा एवं उत्तरी कलेर में नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया गया उदघाटन  

कलेर। अरवल जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा कलेर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनपुरा एवं उत्तरी कलेर में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत मैनपुरा एवं उत्तरी कलेर में उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, ग्रामीणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ODF Plus के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया।   जिला पदाधिकारी के द्वारा दोनों पंचायत के ग्रामीणों से आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को अपना मत का प्रयोग करना है।   साथ ही महिलाओं को विशेष कर इस चुनाव के महापर्व में मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु लोगों से आह्वान किया गया। प्रखण्ड / पंचायत स्तरीय उपस्थित कर्मियों को स्वीप के तहत लोगों को जागरूक मतदान के लिए जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों यथाः चौपाल का आयोजन, हर घर दस्तक, यूथ चले बुथ इत्यादि का आयोजन करने हेतु निदेशित किया गया।   अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उद्घाटन के दौरान प्रति माह 30 रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत मैनपुरा एवं उत्तरी कलेर के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबो जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगों को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दुओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।   ग्राम पंचायत मैनपुरा एवं उत्तरी कलेर के वार्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय स्वच्छता कर्मी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर आगामी 10 दिनों में शत्-प्रतिशत घरों से उपयोगिता शुल्क संग्रहित किया जाय। साथ ही जैविक कचड़ा से नाडेप टैंक के माध्यम से जैविक खाद बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा महिला स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान निदेशक, डी०आर०डी०ए०, जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जिला समन्वयक सलाहकार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, कार्यक्रम पदाधिकारीमनरेगा कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, मुखिया अशोक कुमार शर्मा,  वार्ड सदस्य एवं स्थानीय लोग शामिल हुए।

जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में 53 फरियादियों के फरियाद को सुना गया

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 53 फरियादियों के फरियाद को सुना। फरियादियों द्वारा भूमि विवाद, आवास योजना, राशन कार्ड जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, नाली गली, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम बेलसार निवासी चाँदनी कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे पति की मृत्यु फरवरी 2023 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी। सरकारी अनुदान की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। मेरे छोटे-छोटे दो बच्चे है, जीविकोपार्जन का कोई साधन नहीं है। मुआवजा राशि दिलवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम कनईयाचक निवासी रंजु देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मुझे राशन कार्ड एवं आवास योजना की सख्त जरूरत है। मुझे राशन कार्ड एवं आवास योजना प्रदान करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम बुधु बिगहा निवासी श्याम बिहारी सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे ही गाँव के गनौरी यादव व अन्य परिवार के लोगों द्वारा आम रास्ते पर नाद रख दिया गया है। नाद हटाने को कहने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। नाद हटवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

मैंनपुरा में डब्लूपीयू भवन का डीएम ने किया उद्घाटन

कलेर,अरवल। प्रखंड क्षेत्र के मैनपुरा पंचायत में डब्लुपी भवन  का उद्घाटन डीएम वर्षा सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, मैनपुरा पंचायत मुखिया अशोक शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया |डीएम ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के गावों में मुखिया के द्वारा 797000 के लागत से बनाए गए डब्लुपी में जो कचरा इकट्ठा होता है, उस कचरा को अब प्लास्टिक अपशिष्ट में रखा जाएगा। जहां-तहां प्लास्टिक युक्त कचरा नहीं बिखरा रहेगा। इस तरह हमारा पंचायत स्वच्छता की दिशा में अग्रणी रहेगा।   मौके पर डीएम एवं मुखिया द्वारा तीन स्वच्छता अग्रही साड़ी देकरक पुरस्कृत किया गया|इस अवसर पर पंकज पासवान, निलेश सिंह, वेंकटेेेेश कुमार, पंकज सिंह, संजीव कुमार, अभय सिंह, ट्विंकल कुमार, मनोज सिंह, विजय सिंह, संजय यादव, अरुण यादव, राजा बबलू, स्वच्छता पर्यवेक्षक, वार्ड सदस्य एवं स्थानीय लोग भी शामिल थे

थानाध्यक्ष को दी गई भावभीनी विदाई व नव पदस्थापित का हुआ स्वागत

करपी, अरवल। शहर तेलपा ओपी को हाल हीं में थाना का दर्जा दिया गया है ! थाना का दर्जा मिलने के तुरंत बाद ही शहर तेलपा थाना में नये थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पदभार ग्रहण किया !बिते दिन नये थाना अध्यक्ष के स्वागत में एवं पूर्व में ओपी अध्यक्ष रहे विवेक कुमार की विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया!शहरतेलपा थाना के प्रांगण में स्थानांतरित थाना अध्यक्ष विवेक कुमार को जहां उपस्थित समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भावभीनी विदाई दी वहीं नव पद स्थापित है थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह का लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया !इस समारोह की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मुस्कान ने किया !विदाई सह स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों ने अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर विदाई एवं स्वागत के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया !कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अरवल उपाध्यक्ष यादव कुसुम गणेश ने कहा कि पूर्व थाना अध्यक्ष विवेक कुमार पुरे कार्यकाल के दरमयान एक नेक दिल इंसान के रूप में अपना परिचय दिया एंव पूरे क्षेत्र की हर समस्या को इन्होंने नजदीक से देखने का प्रयास किया और यथासंभव उसका समाधान भी किया !उन्होंने एक उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए कहा कि इनकी कार्य शैली काफी सराहनीय रही है एवं आने वाले थाना अध्यक्ष से भी हम लोग यही उम्मीद करते हैं कि क्षेत्र के लिए इनका भी एक अच्छा योगदान हो !सामाजिक तत्वों का सहयोग इन्हें मिलता रहेगा साथ ही असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी नजर रखनी होगी।   कार्यक्रम को बेलखरा पंचायत के मुखिया सूरजमल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार जय साहू कुमार शहरतेलपा पंचायत के पूर्व मुखिया नंदकिशोर प्रसाद सिंह पंचायत के पूर्व सरपंच रविंद्र यादव पिंटू कुमार रंजीत कुमार सहित कई सामाजिक लोगों ने विवेक कुमार के द्वारा पूर्व मे़ किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला एवं आने वाले थाना अध्यक्ष से एक अच्छे व्यवस्था देने का उम्मीद जताई ! कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए विवेक कुमार ने कहा कि इस थाने में मेरे कार्यकाल के दौरान क्षेत्र की जनता से जो प्यार एवं सहयोग मिला है उसके लिए में आप सभी को धन्यवाद देता हूं! पूर्व थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने नए थाने अध्यक्ष सुबोध कुमार का स्वागत किया एवं सभी से नए थाने अध्यक्ष को सहयोग करने की अपील की।

आगामी लोकसभा चुनाव को ले 03 मार्च को प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक का होगा आयोजन – सत्येन्द्र रंजन 

अरवल। ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर दिनांक 03 मार्च 2024 को अरवल प्रखंड के ग्राम कोनिका में समय 12 .00 बजे पूर्वाहन में एवं कलेर प्रखंड ग्राम मधुश्रवा चौकी में समय 2.00 बजे अपराहन में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड पदाधिकारियों , पंचायत अध्यक्ष एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जायेगी ।     इस महत्वपूर्ण बैठक में जहानाबाद लोकसभा के चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रामाश्रय शर्मा , ज़िला संगठन प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष रानी कुमारी एवं कुर्था विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर पाठक मुख्य रूप से शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में आप सभी सादर आमंत्रित हैं । आप सभी की बैठक में उपस्थिति अनिवार्य है । आप सभी बैठक में शामिल होकर बैठक को सफल बनायें और आपका सुझाव बहुत हीं महत्वपूर्ण होगा ।

होटल अशोका में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा धूमधाम से मनाया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन

अरवल। होटल अशोका में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का 73 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जदयू के जिला उपाध्यक्ष ब्रजभूषण कुशवाहा ने की। समारोह को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है।   इस अवसर पर हम सभी लोग उनके दीर्घायु एवं स्वास्थ्य रहने की कामना करते हैं ताकि  और लंबे समय तक बिहार की जनता का सेवा करते रहें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भयमुक्त बिहार एवं विकसित बिहार बनाने का काम किया है ।जबसे बिहार की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया तबसे लगातार बिहार को सभी क्षेत्रों में विकास कार्य करने का काम किया है। उन्होंने पंचायती राज एवं सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। इस कार्यक्रम में  गुड्डू पटेल, सुबोध कुमार भास्कर, नीतीश पटेल, महेंद्र यादव, गोदानी साव, सुजीत पटेल, साकेत कुमार उर्फ टुटु शर्मा, सुजीत रंजन मौर्या, मिथिलेश कुशवाहा, ललन पटेल ,रौशन पटेल समेत अन्य लोग शामिल थे।

बिहार पुलिस दिवस पर 7 पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

अरवल। बिहार पुलिस सप्ताह दिवस 2024के तहत जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर, डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 7 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर आयोजन को लेकर पुलिस जवानों में काफी उत्साह देखने को मिला।   इस मौके पर एसपी विद्यासागर ने कहा कि अब तक पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा हथियारों के बल पर करते हैं। लेकिन आज रक्तदान कर ऐसा महसूस हो रहा है कि हम अपना खून देकर दूसरों की जान भी बचा सकते हैं। मौके पर एसपी के बॉडीगार्ड अखिलेश कुमार, संजीव कुमार, पीयूष कुमार, रघुनंदन पंडित, अनुपम कुमार , अविनाश कुमार, हरिशंकर पंडित ने जन सेवा में रक्तदान किया। इस मौके पर सार्जेंट दरबारी चौधरी सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी महेंद्र शर्मा मेडिकल कर्मी ब्लड बैंक की काउंसलर , लैब टेक्नीशियन मौजूद थे।

अवैध बालू मामले में दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

कलेर,अरवल । अवैध खनन को लेकर परासी थाने की पुलिस एवं खनन विभाग के अधिकारी सख्त हैं इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ने अवैध रूप से बालू लोडेड दो ट्रैक्टर को जप्त किया है|इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोन नदी से दो अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर की सूचना मिली थी जिसके उपरांत कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगह से दो अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर को जप्त किया गया है| उन्होंने बताया कि परासी सब्जी मार्केट के समीप से एक अवैध लोडेड ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।   वहीं कामता मठिया के समीपअवैध रूप से बालू लोडेड दूसरी ट्रैक्टर को जप्त किया गया है| उन्होंने बताया कि दोनों अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर लाई गई है दोनों अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर को खनन अधिनियम के तहत पारसी थाना कांड संख्या 20/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

28 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार

किंजल । अरवल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं शराब के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान के तहत किंजर थाना क्षेत्र से 28 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है | एलटीफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि किंजर थाना में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है।   जिसके उपरांत कार्रवाई करतेेे हुए एएलटीफ द्वारा छापेमारी की गई जहां 28 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया है फिलहाल पुलिस शराब को जप्त कर थाना परिसर लाई है | पुलिस शराब कारोबारियों को पता लगाने में जुटी गई है |