अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 53 फरियादियों के फरियाद को सुना। फरियादियों द्वारा भूमि विवाद, आवास योजना, राशन कार्ड जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, नाली गली, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम बेलसार निवासी चाँदनी कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे पति की मृत्यु फरवरी 2023 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी। सरकारी अनुदान की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। मेरे छोटे-छोटे दो बच्चे है, जीविकोपार्जन का कोई साधन नहीं है। मुआवजा राशि दिलवाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम कनईयाचक निवासी रंजु देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मुझे राशन कार्ड एवं आवास योजना की सख्त जरूरत है। मुझे राशन कार्ड एवं आवास योजना प्रदान करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम बुधु बिगहा निवासी श्याम बिहारी सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे ही गाँव के गनौरी यादव व अन्य परिवार के लोगों द्वारा आम रास्ते पर नाद रख दिया गया है। नाद हटाने को कहने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। नाद हटवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।