Bakwas News

मैंनपुरा में डब्लूपीयू भवन का डीएम ने किया उद्घाटन

कलेर,अरवल। प्रखंड क्षेत्र के मैनपुरा पंचायत में डब्लुपी भवन  का उद्घाटन डीएम वर्षा सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, मैनपुरा पंचायत मुखिया अशोक शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया |डीएम ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के गावों में मुखिया के द्वारा 797000 के लागत से बनाए गए डब्लुपी में जो कचरा इकट्ठा होता है, उस कचरा को अब प्लास्टिक अपशिष्ट में रखा जाएगा। जहां-तहां प्लास्टिक युक्त कचरा नहीं बिखरा रहेगा। इस तरह हमारा पंचायत स्वच्छता की दिशा में अग्रणी रहेगा।

 

मौके पर डीएम एवं मुखिया द्वारा तीन स्वच्छता अग्रही साड़ी देकरक पुरस्कृत किया गया|इस अवसर पर पंकज पासवान, निलेश सिंह, वेंकटेेेेश कुमार, पंकज सिंह, संजीव कुमार, अभय सिंह, ट्विंकल कुमार, मनोज सिंह, विजय सिंह, संजय यादव, अरुण यादव, राजा बबलू, स्वच्छता पर्यवेक्षक, वार्ड सदस्य एवं स्थानीय लोग भी शामिल थे

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment