करपी, अरवल। शहर तेलपा ओपी को हाल हीं में थाना का दर्जा दिया गया है ! थाना का दर्जा मिलने के तुरंत बाद ही शहर तेलपा थाना में नये थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पदभार ग्रहण किया !बिते दिन नये थाना अध्यक्ष के स्वागत में एवं पूर्व में ओपी अध्यक्ष रहे विवेक कुमार की विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया!शहरतेलपा थाना के प्रांगण में स्थानांतरित थाना अध्यक्ष विवेक कुमार को जहां उपस्थित समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भावभीनी विदाई दी वहीं नव पद स्थापित है थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह का लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया !इस समारोह की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मुस्कान ने किया !विदाई सह स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों ने अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर विदाई एवं स्वागत के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया !कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अरवल उपाध्यक्ष यादव कुसुम गणेश ने कहा कि पूर्व थाना अध्यक्ष विवेक कुमार पुरे कार्यकाल के दरमयान एक नेक दिल इंसान के रूप में अपना परिचय दिया एंव पूरे क्षेत्र की हर समस्या को इन्होंने नजदीक से देखने का प्रयास किया और यथासंभव उसका समाधान भी किया !उन्होंने एक उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए कहा कि इनकी कार्य शैली काफी सराहनीय रही है एवं आने वाले थाना अध्यक्ष से भी हम लोग यही उम्मीद करते हैं कि क्षेत्र के लिए इनका भी एक अच्छा योगदान हो !सामाजिक तत्वों का सहयोग इन्हें मिलता रहेगा साथ ही असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी नजर रखनी होगी।
कार्यक्रम को बेलखरा पंचायत के मुखिया सूरजमल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार जय साहू कुमार शहरतेलपा पंचायत के पूर्व मुखिया नंदकिशोर प्रसाद सिंह पंचायत के पूर्व सरपंच रविंद्र यादव पिंटू कुमार रंजीत कुमार सहित कई सामाजिक लोगों ने विवेक कुमार के द्वारा पूर्व मे़ किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला एवं आने वाले थाना अध्यक्ष से एक अच्छे व्यवस्था देने का उम्मीद जताई ! कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए विवेक कुमार ने कहा कि इस थाने में मेरे कार्यकाल के दौरान क्षेत्र की जनता से जो प्यार एवं सहयोग मिला है उसके लिए में आप सभी को धन्यवाद देता हूं! पूर्व थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने नए थाने अध्यक्ष सुबोध कुमार का स्वागत किया एवं सभी से नए थाने अध्यक्ष को सहयोग करने की अपील की।