Bakwas News

दो बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक चालक की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम

अरवल। परासी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत में एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ललन पासवान के पुत्र अमरेश पासवान अपने मोटरसाइकिल से गांव से बाजार जा रहा था तभी गांव के समीप सामने से आ रही दुसरी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल से रेफर होने के उपरांत रास्ते में ही अमरेश पासवान की दर्दनाक मौत हो गई।   इस घटना को उपरांत परिवार में शोक का माहौल कायम हो गया है। मौके पर परासी थाने की पुलिस ने पहुंचकर लापरवाह चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुटी है। हालांकि बाइक चालक घटनास्थल से भागने में सफल हो गया।

परासी से ALTF ने 35 लीटर देसी शराब किया बरामद

अरवल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश केअनुसार चलाए जा रहे हैं शराब के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान के तहत परासी थाना क्षेत्र से 35 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है |   एलटीफ टीम गुप्त सूचना मिली थी कि परासी थाना में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके उपरांत एलटीफ द्वारा छापेमारी की गई जहां 35 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है साथ ही1000 लीटर जांवा महुआ और एक जलती भट्टी को भी विनष्ट किया है फिलहाल पुलिस शराब को बरामद कर थाना परिसर लाई है शराब माफिया को पता लगाने में जुटी हुई है।

जन वितरण प्रणाली की दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनवाने को ले लग रही भीड़

करपी । प्रखण्ड क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया है। जन वितरण विक्रेताओं के द्वारा राशन कार्ड धारी को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बुलाया गया। कई जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर ऑपरेटर नहीं पहुंच सके जिसके कारण आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका। लेकिन अधिकांश जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।   अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार ने बताया कि ऑपरेटर के नहीं पहुंचने के कारण कुछ दुकानों पर कार्य शुरू नहीं किया जा सका है, लेकिन अधिकांश दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लोकसभा चुनाव के तैयारी में सभी कार्यकर्ता लग जाय: सत्येन्द्र रंजन

अरवल। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर सदर प्रखंड अरवल के अंतर्गत ग्राम – कोनिका में प्रखंड स्तरीय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सम्मानित पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद लोकसभा के चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रामाश्रय शर्मा उर्फ पुनदेव शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने — अपने प्रखंड में एक बूथ दस यूथ कार्यक्रम चलाकर सभी पोलिंग बूथ को सशक्त और मजबूत बनायें । उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष शीघ्र बूथ कमिटी का गठन कर सूची जिलाध्यक्ष के पास जमा कर दें ।   बैठक के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार बनाने की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान किया ,उन्होंने कहा कि सांसद चिराग पासवान के विकसित बिहार , समृद्ध बिहार एवं सुंदर बिहार बनाने के लिए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को कार्यकर्ता जन – जन तक पहुंचाने का कार्य करे । लोकसभा चुनाव के तैयारी में सभी कार्यकर्ता जोर – शोर लग जाय , आने वाला दिन लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का होगा । इस बैठक के मौके पर ज़िला महासचिव रामानंद भगत , मुख्य प्रवक्ता बिरेन्द्र कुमार सिंह , ज़िला कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार , दीपक पासवान , सभी पंचायत अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल हुए ।

17 लीटर देसी महुआ शराब बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

अरवल एसपी विद्यासागर के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे हैं विशेष छापमारी अभियान के तहत एलटीफ टीम द्वारा सदर थाना क्षेत्र से तीन धंधेबाज को 17 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है| एलटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा सोन दियारा में अवैध रूप से शराब के कारोबार किया जा रहा है | जिसके उपरांत पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चला कर जहां तीन धंधेबाज को 17 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।   गिरफ्तार धंधेबाज अंकेश कुमार, पिता संजय राम, अमन कुमार , पिता सुभाषचंद्र वर्मा जो संतावन बिगहा जिला अरवल का रहनेेे वाला बताया जाता है और विकास कुमार , पिता रामप्रवेेेश राउत जो गुनसा जिला अरवल का रहने वाला बताया जाता है| जिसके खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है| पुलिस की इस कारवाई शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।  

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बलिदाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

कलेर,अरवल। पटना से औरंगाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली में जाने के क्रम में देश के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को अरवल जिले के वालिदाद में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया है| इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा, महामंत्री चंदन कुशवाहा,भाजपा नेता पूर्व प्रमुख संजय शर्मा, संजीव शर्मा ,गुड्डू चन्द्रवंशी,गौरव कुमार,रौशन यादव के अलावे सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।   इस दौरान गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत लाभार्थियों से मुलाकात कर केन्द्र की योजनाओं पर चर्चा किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रणाम कहा ।

पुलिस ने थार गाड़ी से 12 ली० वियर किया बरामद

अरवल । पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अरवल थाना क्षेत्र के खानकाह के पास एक थार गाड़ी जिसका रजि० नं0-BR01HK 7587 शराब लेकर कहीं जा रही है। प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में पु०अ० नि० अली साबरी, थानाध्यक्ष अरवल थाना, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह, अरवल थाना एवं अरवल थाना सशस्त्र को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 04.00 बजे अप० में खानकाह के पास थार गाड़ी का पीछा किया गया।   परन्तु पुलिस के भय से गाड़ी का ड्राईवर गाड़ी को छोड़कर भागने लगा जिसका पीछा सशस्त्र बल द्वारा किया गया परन्तु गली का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा। थार गाड़ी का विधिवत तलाशी ली गयी तो उसमें 24 केन बोतल (प्रत्येक 500 एम०एल०) में 12 ली० बीयर पाया गया।इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-92/2024, दिनांक 01.03.2024, थारा-३० (2) बिहार मध्यनिषेध (30ए)एवं उत्पाद संशो० अधि0 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।

अरवल पुलिस ने चेभोरर्लेट कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामद, कारोबारी फरार।

अरवल । होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए जिले में शराब कारोबारीयों पर अरवल पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है| इसी के कड़ी आज में अरवल सदर थाने के पुलिस ने औरंगाबाद की तरफ से चलकर आ रही चेवोर्लेट कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स में बताया कि अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि औरंगाबाद के तरफ से एक CHEVROLET गाडी जिसका रजि० नं0-JH05S 1314 है ,जो शराब लेकर अरवल के तरफ आ रही है। प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अरवल राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में पुलिस निरीक्षक सह अरवल थानाध्यक्ष अली साबरी पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन का पीछा किया गया, परन्तु पुलिस के भय से गाड़ी का चालक सरवा गांव में जाने वाली रोड़ में करीब 200 मीटर की दुरी पर गाड़ी को छोड़कर भागने लगा जिसका पीछा सशस्त्र बल द्वारा किया गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा।   जब CHEVROLETगाडी की विधिवत तलाशी ली गयी तो उसमें 19 कार्टून में 472 बोतल यानी कुल मिलाकर 171 लीटरअंग्रेजी शराब पाया गया। इस संबंध में अरवल कांड सं0-95/2024, दिनांक-02.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का अरवल पुलिस पता लगाने में जुट गई है।

अरवल पुलिस ने एक स्विफ्ट डीजायर कार से 19 कार्टून विदेशी शराब की बरामद, चालक फरार

अरवल । होली पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर शराब माफियाओं पर अरवल पुलिस की निगाहें टिकी हुई  है| इसी कड़ी में नगर थाने की पुलिस ने मुरादपुर हुजरा, बैदराबाद मेडिकल हॉल के सामने वाली गली में उजले रंग का एक स्विफ्ट डीजियार कार से भारी मात्रा में बिदेशी शराब बरामद की है।इस मामले में अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने प्रेस रिलीज कर बताया कि अरवल नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थाना क्षेत्र के मुरादपुर हुजरा, बैदराबाद मेडिकल हॉल के सामने वाली गली में एक स्विफ्ट डिजायर कार से शराब कारोबारी के द्वारा शराब उतारी जा रही है प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अरवल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।   उक्त टीम में पुलिस निरीक्षक सह अरवल सदर थानाध्यक्ष अली साबरी, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त स्थान पर पुलिस टीम पहुची लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर शराब कारोबारीें भागने में सफल रहा| पुलिस टीम द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को जप्त कर थाना परिसर लाई गई | जहां शराब की गिनती कराई गई तो इंपीरियल ब्लू ब्रांड के तेरह कार्टून में 532 बोतल यानी कुल मिलाकर 184 लीटर बिदेशी शराब पाया गया। सभी अवैध बिदेशी शराब को बरामद किया गया है| स्विफ्ट डीजियार कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR01BM 4666 बताया जाता है | इस संबंध में अरवल कांड सं0-95/2024, दिनांक-02.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अपराधियों का अरवल पुलिस पता लगाने में जुट गई है। अरवल पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।

बिजली की चपेट में आने से शिक्षक के पत्नी की मौत, परिजनों में मचा चीत्कार

अरवल । सदर प्रखंड अंतर्गत रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के आंकोपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से एक महिला की बिजली से झुलस कर मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक समान मंगाकर उसे बिजली बोर्ड में लगाकरऑन कर रही थी इसी दरम्यान बिजली के चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई थी। गांव के ही एक ग्रामीण मृतक महिला घर पर उनके देवर को ढूंढने के लिए घर पहुंचे तो देख महिला जमीन पर बेसुध हालत में पड़ी हुई है इसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और उसके परिजनों को सूचना दी गई।   जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान आंकोपुर गांव निवासी शिक्षक भूषण राम की पत्नी अनीता देवी (40) के रूप में की गई है। मृतक महिला घर में अकेली थी बच्चे स्कूल चले गए हुए थे। महिला के पति भूषण राम निंसनपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल अरवल में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।