Bakwas News

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने चलाया वसूली अभियान

अरवल। जिले के विभिन्न प्रखंडो में अवस्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओ से विशेष वसुली अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा तक कभी नहीं दिया गया है। अभियान के दौरान इस समझौता छुट की अंतिम तिथि 9 मार्च का इसी दिन राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि रखी गई है।   ऐसा उल्लेख किया गया जो लोग एक मुक्त राशि देकर समझौता करना चाहते हैं वह राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर या उससे पहले संबंधित शाखा में जाकर अपना समझौता करवा ले आगामी लोक अदालत के बाद जिला अस्तर से डायल PDR वाद हेत Palice Meement करवाया जाएगा एवं अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। आप लोग से आगरा है कि अपना ऋण राशि में इस राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता की किसी हाल में अवश्य करवा ले।

जिला पदाधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांग के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारी के साथ किया बैठक

अरवल। जिला पदाधिकारी-सह- निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गठित कोषांगों के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें गठित सभी कोषांगों के अबतक की कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश दिया गया । जिले में चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 22 कोषांगों का गठन किया गया है। विदित हो कि जिले में कुल 558 बुथों पर निर्वाचन कार्य किया जाना है।   बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारियों को कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को संपादित करने का निदेश दिया। उन्होंने निदेशित किया कि चुनाव संबंधित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक लेकर गंभीरता से संपन्न करेंगे ताकि कार्य त्रुटिरहित किया जा सके।

शिक्षा विभाग के निर्देश पर अफसरों ने दर्जनों विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

अरवल शिक्षा विभाग के द्वारा कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कई शिक्षक एवं शिक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की गई निरीक्षण  के दौरान कई शिक्षक एवं शिक्षिका अनुपस्थित तो कई शिक्षक अग्रिम हाजिरी बना कर फरार मिले।   प्राप्त जानकारी के अनुसार बुनियादी विद्यालय परियारी बाजार जिसमें संजय कुमार, अंजली वर्मा, राजेश पाल, बृजेश रंजन, दिव्यांशी सिंह, अजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखी बीघा के नरेंद्र कुमार, किरण कुमारी, मध्य विद्यालय दरियापुर के कुमारी पद्मावती सिंह, मध्य विद्यालय हरना के विपिन कुमार संजीत कुमार भारती, निर्भय कुमार, और रीना कुमारी अपने कार्य से अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाअधिकारी बिंदु कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रकार की जांच अभियान जिला पदाधिकारी अरवल के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिसमें अनुपस्थित रहने वाले सभी शिक्षकों का एक दिन की वेतन कटौती की गई है, वहीं सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की शैक्षणिक संस्थान में बिना बताए अपने कार्य से अनुपस्थित होना दुर्भाग्य है। उन्होंने सभी अनुपस्थित शिक्षकों के कड़ी चेतावनी दिया है।

होमगार्ड कार्यालय के भवन का जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य

अरवल। शिक्षा विभाग के आवासीय विद्यालय में संचालित होमगार्ड का कार्यालय की समस्याओं को शीघ्र ही निदान हो पाएगा। कई वर्षों से यह संचालित भवन का अब अपना भवन के रूप में तोहफा मिलने वाला है जिले के पिपरा बांग्ला अवस्थित होमगार्ड के लिए बनाया जा रहे भवन का निरीक्षण डीआईजी जयंत प्रताप सिंह के द्वारा लिया गया ।   इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी जारी किया है बिहार पुलिस भवन निर्माण के द्वारा करीब 7 करोड़ की लागत से पिपरा बंगला में भवन निर्माण का कार्य संचालित किया जा रहा है लगभग 90 फिसदी कार्य समाप्त हो चुके हैं लेकिन कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण होने के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है डीआईजी ने बताया कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी संभालने वाले होमगार्ड जवानों को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. साथ ही अग्निशमन विभाग का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है भवन निर्माण में आ रही समस्याओं को निदान के लेकर जिलाधिकारी वर्षा सिंह एसपी विद्यासागर से भी डीआईजी ने मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया जिलाधिकारी ने डीआईजी को पूरी तरह से संतुष्ट कराया कि शीघ्र ही यहां से अतिक्रमण को हटाकर होमगार्ड के लिए बनाया जा रहे हैं 7 करोड़ की लागत से भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा निरीक्षण के क्रम में साथ में अग्निशमन विभाग के अधिकारी व होमगार्ड के कमांडेंट रश्मि भी शामिल हुए।

Facebook और इंस्टाग्राम डाउन, 8 बजकर 50 मिनट से नहीं कर रहा काम, यूजर्स परेशान 

अरवल । सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook और इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया है। मंगलवार की देर शाम 8 बजकर 50 मिनट से यह काम नहीं कर रहा है। लोगों का फेसबुक अकाउंट लॉग आउट हो गया है। युजर्स को फेसबुक लॉग होने में दिक्कतें आ रही है। एक्स पर यूजर्स स्क्रीन शॉर्ट शेयर कर रहे है।   बता दें कि पूरी दुनिया मेंं फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित कई सोशल साइट्स डाउन हो गया है। यूजर्स के मोबाइल पर लॉग इंन नहीं हो रहा है जिसे लेकर लोग काफी परेशा है। आधे घंटे से ज्यादा समय से फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया साइट्स बंद है। यह साइबर अटैक है या फिर सर्वर डाउन है इसे लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

36 विद्यालयों के कमरों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी

अरवल। अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की देख-रेख में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ल करायी गयी राशि से अरवल जिला अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में कई तरह की निर्माण कार्य से संबंधित योजनाएँ संचालित की जा रही है। स्वीकृत कुल 08 नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में 02 विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है, 04 विद्यालयों में अंचलाधिकारी द्वारा सीमांकन के उपरांत निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा तथा शेष 02 विद्यालयों में भवन निर्माण हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है।   शौचालय विहीन / जर्जर शौचालय वाले कुल 31 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनमें कुल 09 विद्यालयों में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है तथा शेष विद्यालयों में शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर सभी शौचालयों को मार्च माह में पूर्ण कर लिया जायेगा।प्राथमिकता के आधार पर चयनित कुल 08 विद्यालयों के प्रांगण में मिट्टीकरण कार्य, 19 विद्यालयोंमें मरम्मती कार्य, 21 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण के लिए चयन किया गया है। जहाँ निर्माण कार्य किया जा रहा है|प्राथमिकता के आधार पर कुल 04 प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण एवं 03 उच्च विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कुल 36 विद्यालयों में Prefab Structure से अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्राथमिकता के आधार पर अन्य योजनाओं का चयन लगातार करते हुए अन्य विद्यालयों में भी शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सभी प्रक्रियाधीन योजनाओं को मार्च माह में पूर्ण किये जाने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न अभियंताओं को दिया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बैदराबाद में किया गया भव्य स्वागत

अरवल । पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बैदराबाद अवस्थित तुलसी गार्डन रेस्टोरेंट में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देखकर भव्य स्वागत किया गया।   इस अवसर पर पूर्व मंत्री शह राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को घर-घर जाकर जानकारी देने के लिए आह्वान किया गया ताकि योजनाओं का लाभ है सत प्रतिशत लोगों को मिल सके इस अवसर पर पप्पू वर्मा मनीष कुमार विनय कुमार कुंदन कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

उत्पाद विभाग ने अभियान चला कर किया शराब जब्त

अरवल जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब निर्माण बिक्री भंडारण एवं सेवन के विरुद्ध में छापेमारी अभियान चलाई गई इस दौरान कुर्था डीह वाजिदपुर आजाद नगर और जनकपुर धाम मैं चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की गई इसके तहत 4875 किलो जावा महुआ को विनिस्ट किया गया साथ तीन भट्टी को ध्वस्त किया गया वही शराब बेचने के आरोप में यमुना चौधरी राजनंदन चौधरी उपेंद्र कुमार और रविंद्र राठौर को गिरफ्तार किया गया करीब 9 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया गया जबकि 10 लोगों के विरुद्ध में सन्हा दर्ज किया गया है।

राजनीति में अपनी भागीदारी को लेकर कुम्हार प्रजापति संघ ने रखी मांग

कलेर,अरवल । कलेर एवं करपी कुम्हार प्रजापति संघ के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकाला गया। इस दौरान जयपुर गांव से होते हुए क्षेत्र के अनेक गांवों में भ्रमण करते हुए कुम्हार प्रजापति संघ के सदस्यों ने कहा कि हमारे समाज के लोगों को राजनीति में हिस्सेदारी चाहिए।   इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष शैलेश पंडित ने मुखर होते हुए कहा कि बिहार में अच्छी खासी आबादी होने के बावजूद वर्तमान समय में हम लोग हासिये पर है। जिसका मुख्य वजह अशिक्षा एवं एकता की कमी है। यही कारण है कि तमाम तरह के राजनीतिक दल हमारे समाज के लोगों से वोट हासिल करते हैं और चुनाव जीतने के बाद हमारे समाज के लोगों को हासिये पर ढकेल देते हैं। इसलिए हमारे समाज के लोगों को एकताबद्ध होकर उचित मांगों को लेकर समन्वय स्थापित करते हुए आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है। इस मौके पर सर्वसम्मति से कुम्हार प्रजापति संघ के बैनर तले करपी प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अधिवक्ता जयनंदन पंडित को नियुक्त किया गया।   वही प्रखंड सचिव श्री विष्णु कांत पंडित तथा कोषाध्यक्ष श्री विश्वेश्वर पंडित को सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस मौके पर संघ के जिला सचिव सत्येंद्र पंडित,जहानाबाद के जिला अध्यक्ष तथा भावी प्रत्याशी डॉक्टर अजय कुमार चंचल, पंडित रामनाथ पंडित, डॉ अंबुज कुमार, महेश पंडित, राजेंद्र पंडित, अनिरुद्ध पंडित,रणविजय पंडित, रंजन पंडित, सुरेंद्र पंडित, रामानुज पंडित, नवल पंडित के अतिरिक्त सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।   इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी को लेकर जिले के प्रत्येक गांव में घूम कर अपने समाज के लोगों को संगठित किया जाएगा।वहीं राजनैतिक पार्टियों से चुनाव में भागीदारी को लेकर पुरजोर मांग उठायी जाएगी।जो पार्टी हमें भागीदारी देगी वोट उसी दल को दिया जाएगा।

महागठबंधन की जन विश्वास रैली हुआ फ्लॉप – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल । महागठबंधन की पटना आयोजित रैली को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने फ्लॉप रैली करार दिया।इन्होंने कहा कि यह जनविश्वास नहीं बल्कि बकवास रैली है, जिसमें कांग्रेस समेत महा गठबंधन के नेताओं को बुलाया गया है । यह रैली जनता को विश्वास दिलाने के लिए नहीं असामाजिक अपराधिक तत्वों को का भरोसा जितने के लिए बुलाई गई है । महागठबंधन के नेताओं की करतूत को बिहार में कौन नहीं जानता है । परिवारवाद को बढ़ावा देने के अलावा महागठबंधन के नेताओं ने और कुछ नहीं किया है।   इस रैली में जनता कहीं नहीं है बल्कि कांग्रेस, राजद, और वामपंथी दलों के कार्यकर्ता आ रहे हैं। काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ती। महागठबंधन को जन विश्वास रैली के बजाय इस बात का एनालिसिस करना चाहिए कि उनके विधायकों का विश्वास पार्टी के साथ है या नहीं। लगातार राजद और कांग्रेस में टूट हो रही है उनके विधायक उनका दामन छोड़कर एनडीए में शामिल हो रहे हैं। रैली के नाम पर महज ढोंग रचाई जा रही है। भ्रष्टाचार का सिम्बल बनी कांग्रेस और राजद अपने आंतरिक गंदगी को कैसे दूर करेगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि ना तेजस्वी को बिहारी पर भरोसा है और ना बिहार को तेजस्वी पर। आरजेडी का नेतृत्व पूरी तरह से संकट में गुजर रहा है। पीएम मोदी के आत्मविश्वास और उनके किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को लेकर विपक्ष में बैठे नेताओं को डर सा बन गया है।