अरवल। शिक्षा विभाग के आवासीय विद्यालय में संचालित होमगार्ड का कार्यालय की समस्याओं को शीघ्र ही निदान हो पाएगा। कई वर्षों से यह संचालित भवन का अब अपना भवन के रूप में तोहफा मिलने वाला है जिले के पिपरा बांग्ला अवस्थित होमगार्ड के लिए बनाया जा रहे भवन का निरीक्षण डीआईजी जयंत प्रताप सिंह के द्वारा लिया गया ।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी जारी किया है बिहार पुलिस भवन निर्माण के द्वारा करीब 7 करोड़ की लागत से पिपरा बंगला में भवन निर्माण का कार्य संचालित किया जा रहा है लगभग 90 फिसदी कार्य समाप्त हो चुके हैं लेकिन कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण होने के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है डीआईजी ने बताया कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी संभालने वाले होमगार्ड जवानों को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. साथ ही अग्निशमन विभाग का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है भवन निर्माण में आ रही समस्याओं को निदान के लेकर जिलाधिकारी वर्षा सिंह एसपी विद्यासागर से भी डीआईजी ने मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया जिलाधिकारी ने डीआईजी को पूरी तरह से संतुष्ट कराया कि शीघ्र ही यहां से अतिक्रमण को हटाकर होमगार्ड के लिए बनाया जा रहे हैं 7 करोड़ की लागत से भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा निरीक्षण के क्रम में साथ में अग्निशमन विभाग के अधिकारी व होमगार्ड के कमांडेंट रश्मि भी शामिल हुए।