अरवल शिक्षा विभाग के द्वारा कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कई शिक्षक एवं शिक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की गई निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक एवं शिक्षिका अनुपस्थित तो कई शिक्षक अग्रिम हाजिरी बना कर फरार मिले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुनियादी विद्यालय परियारी बाजार जिसमें संजय कुमार, अंजली वर्मा, राजेश पाल, बृजेश रंजन, दिव्यांशी सिंह, अजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखी बीघा के नरेंद्र कुमार, किरण कुमारी, मध्य विद्यालय दरियापुर के कुमारी पद्मावती सिंह, मध्य विद्यालय हरना के विपिन कुमार संजीत कुमार भारती, निर्भय कुमार, और रीना कुमारी अपने कार्य से अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाअधिकारी बिंदु कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रकार की जांच अभियान जिला पदाधिकारी अरवल के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिसमें अनुपस्थित रहने वाले सभी शिक्षकों का एक दिन की वेतन कटौती की गई है, वहीं सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की शैक्षणिक संस्थान में बिना बताए अपने कार्य से अनुपस्थित होना दुर्भाग्य है। उन्होंने सभी अनुपस्थित शिक्षकों के कड़ी चेतावनी दिया है।