Bakwas News

जिला पदाधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांग के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारी के साथ किया बैठक

अरवल। जिला पदाधिकारी-सह- निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गठित कोषांगों के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें गठित सभी कोषांगों के अबतक की कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश दिया गया । जिले में चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 22 कोषांगों का गठन किया गया है। विदित हो कि जिले में कुल 558 बुथों पर निर्वाचन कार्य किया जाना है।

 

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय नोडल पदाधिकारियों को कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को संपादित करने का निदेश दिया। उन्होंने निदेशित किया कि चुनाव संबंधित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक लेकर गंभीरता से संपन्न करेंगे ताकि कार्य त्रुटिरहित किया जा सके।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment