अरवल। जिले के विभिन्न प्रखंडो में अवस्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओ से विशेष वसुली अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा तक कभी नहीं दिया गया है। अभियान के दौरान इस समझौता छुट की अंतिम तिथि 9 मार्च का इसी दिन राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि रखी गई है।
ऐसा उल्लेख किया गया जो लोग एक मुक्त राशि देकर समझौता करना चाहते हैं वह राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर या उससे पहले संबंधित शाखा में जाकर अपना समझौता करवा ले आगामी लोक अदालत के बाद जिला अस्तर से डायल PDR वाद हेत Palice Meement करवाया जाएगा एवं अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। आप लोग से आगरा है कि अपना ऋण राशि में इस राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता की किसी हाल में अवश्य करवा ले।