Bakwas News

बीडीओ ने कई विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन

अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर में मंगलवार को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी डा राकेश गुप्ता अचानक पहुंच गए। बीडीओ प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर,अनुआ एवं चमंडी पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं के निरीक्षण में निकले थे।इस दौरान बीडीओ ने उक्त प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर शैक्षणिक कार्यों एवं मध्याह्न भोजन का जाएजा लिया। महादलित बस्ती के बीच स्थित उक्त विद्यालय में गुड गवर्नेंस एवं समाज में सरकारी तंत्र का बेहतर संदेश देने के उद्देश्य से बीडीओ ने बच्चो के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन चखा।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में स्वच्छता एवं समय से संचालन के लिए विद्यालय प्रधान को हिदायत दी।बीडीओ ने अभिभावकों से बात करते हुए कहा की आप प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजे।

 

उन्होंने कहा की मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति कोई भी व्यक्ति किसी विद्यालय का वेबसाइट से चेक कर सकता है,अगर गड़बड़ी दिखे तो मेरे पास तुरंत शिकायत करें।इधर बीडीओ ने करवा बलराम में मनरेगा के तहत पइन जीर्णोदार कार्य सहित मखमिलपुर,दाउदपुर,एवं धरनई गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा की।बीडीओ ने वैसे लाभुको पर कड़ी करवाई की चेतावनी दी जो प्रथम द्वितीय किश्त प्राप्त कर आवास निर्माण नही करा रहे है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment